छोटे-बड़े हर सरकारी नौकरी एग्जाम के लिए रट लें ये सवाल, जानें आखिर 3 अगस्त से अब तक क्या कुछ हुआ?

आप को हाल-फिलहाल की घटनाओँ की जानकारी होनी चाहिए।इसके अलावा आप हफ्ते भर की खबरें एक साथ भी पढ़ सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2020 4:09 PM IST / Updated: Aug 08 2020, 09:43 PM IST

करियर डेस्क.  weekly Current Affairs in hindi: दोस्तों कोई भी सरकारी नौकरी एग्जाम हो आपको करेंट अफेयर्स पर पकड़ रखनी ही होगी। ये नहीं कि आप को हाल-फिलहाल की घटनाओँ की कोई जानकारी ही न हो। इसलिए हमेशा इंटरव्यू के लिए जाने से पहले अखबार पढ़ लेना चाहिए। इसके अलावा आप हफ्ते भर की खबरें एक साथ भी पढ़ सकते हैं। इसलिए हम छात्रों की सुविधा के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में दे रहे हैं। ये 3 अगस्त से 8 अगस्त तक के सभी करेंट अफेयर्स के सवाल और उनके जवाब हैं।

इनसे आप अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं- 

Latest Videos

• दिल्ली की जिस मशहूर लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया-

जवाब. सादिया देहलवी

• भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने जिस योजना के तहत बिना इंटरनेट के 200 रूपए तक ट्रांजैक्शन की सुविधा शुरू की है-

जवाब. पायलट योजना

• जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को निरस्त करने के एक वर्ष बाद जिस देश ने न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में जम्मू-कश्मीर की स्थिति का मुद्दा उठाया है

जवाब. चीन

• हाल ही में जिस आईआईटी संस्थान ने लोक शिकायतों के पूर्वानुमान विश्लेषण हेतु रक्षा मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं

जवाब. आईआईटी कानपुर

• हाल ही में जिस राज्य ने परिवार पहचान पत्र (PPP) योजना शुरू किया है

जवाब. हरियाणा

• पहली किसान रेल जिन दो शहरों के बीच चलेगी

जवाब. देवलाली से दानापुर

• जम्मू-कश्मीर के जिस पूर्व उप-राज्यपाल को हाल ही में भारत का नया नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) नियुक्त किया गया है

जवाब. गिरीश चंद्र मुर्मू

• भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर जितने प्रतिशत बनाए रखने का सर्वसम्मति से फैसला किया

जवाब. चार प्रतिशत

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना की शुरुआत की

जवाब. छत्तीसगढ़

• सार्वजनिक क्षेत्र के जिस बैंक ने लघु अवधि की कोरोना कवच बीमा पॉलिसी की बिक्री के लिए तीन बीमा कंपनियों से समझौता किया है

जवाब. केनरा बैंक

• स्पेन और रियल मैड्रिड के जिस पूर्व दिग्गज गोलकीपर अपना आखिरी मैच खेलने के लगभग एक साल बार आधिकारिक तौर पर 04 अगस्त 2020 को संन्यास की घोषणा कर दी

जवाब. इकर कैसिलास

• हाल ही में जिस देश द्वारा जारी नया राजनीतिक नक्शा में जम्मू कश्मीर-लद्दाख-जूनागढ़ को अपना हिस्सा दिखाया गया है

जवाब. पाकिस्तान

• हाल ही में जिस राज्य में जल्द ही हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र स्थापित होगा

जवाब. उत्तराखंड

• राजेश कुमार को जिस राज्य के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया

जवाब. मणिपुर

• हाल ही में क्रोएशियाई एवं जर्मन शोधकर्त्ताओं ने जिस देश के वर्षावनों से ट्विग हॉपर (Twig Hopper) की एक नई प्रजाति क्लैडोनोटस भास्करी (Cladonotus Bhaskari) की खोज की

जवाब. श्रीलंका

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के चेयरमैन अजय त्यागी के कार्यकाल को जितने महीने तक बढ़ा दिया गया है

जवाब. 18 महीने

• आयरलैंड के जिस पूर्व राजनीतिज्ञ और नोबेल पुरस्कार विजेता का हाल ही में निधन हो गया

जवाब. जॉन ह्यूम

• हाल ही में जम्मू कश्मीर के नए उपराज्यपाल के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है

जवाब. मनोज सिन्हा

• लेबनान सरकार ने बेरुत में विस्फोटक हमले के कारण जितने दिन के लिए देश में इमरजेंसी लगाने की घोषणा की है

जवाब. दो सप्ताह

हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज जो बना

जवाब. इयोन मोर्गन

• HDFC बैंक के अगले सीईओ के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है

जवाब. शशिधर जगदीशन

• पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने कुलभूषण जाधव मामले में जितने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को न्याय मित्र नामित किया है

जवाब. तीन

• केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने हाल ही में वन नेशन वन कार्ड योजना के अंतर्गत जितने और राज्यों को विस्तारित किया है

जवाब. चार

• महाराष्ट्र के जिस पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता का 91 वर्ष की उम्र में 05 अगस्त 2020 को पुणे के निजी अस्पताल में निधन हो गया

जवाब. शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर

• जिस राज्य ने महिला सुरक्षा के लिए ‘ई-रक्षाबंधन’ कार्यक्रम शुरू किया है-

जवाब. आंध्र प्रदेश

• बिहार की जिस योजना को जी-20 सम्मेलन में प्रस्तुतीकरण किया जायेगा

जवाब. जल निश्चय योजना

• हाल ही में जिस देश ने महात्मा गांधी की प्रति को अपने सिक्कों पर चित्रित करने का फैसला किया है

जवाब.ब्रिटेन

• बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को उम्र गलत बताने पर जितने साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है

जवाब. दो साल

• वह देश जिसने दार्चुला जिले में भारत के साथ सीमा पर सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) की एक बटालियन तैनात की है

जवाब. नेपाल

• केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनधन बैंक खातों की संख्या जितनी हो गयी है

जवाब-40 करोड़

• हरियाणा पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए जितने फीसदी सीटें अब आरक्षित होगी

जवाब. 50 फीसदी

• जिस राज्य के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने हाल ही में राज्यग सरकार के तीन राजधानी वाले योजना को मंजूरी दे दी है-

जवाब.आंध्र प्रदेश

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में अपने अधिकारियों को 20 अगस्त 2020 से इंदिरा रसोई योजना शुरू करने का निर्देश दिया है-

जवाब. राजस्थान

• सिंगापुर स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) ‘अलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट’ आगामी पाँच वर्षों में प्लास्टिक अपशिष्ट को कम करने हेतु जिस देश में 70 से 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश करने की योजना बना रहा है

जवाब.भारत

• हाल ही में केंद्र सरकार ने चीन की सीमा से लगे जिस राज्य के गाँवों में पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है-

जवाब.उत्तराखंड

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने “एक मास्क-अनेक ज़िन्दगी” जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया है

जवाब. मध्य प्रदेश

• राजस्थान सरकार ने हाल ही में अति पिछड़ा वर्ग को राजस्थान न्यायिक सेवा में जितने प्रतिशत आरक्षण देने को मंजूरी दे दी है

जवाब. पांच प्रतिशत

• हाल ही में जिस राज्य सभा सांसद का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है-

जवाब. अमर सिंह

• विश्व संस्कृत दिवस-2020 जिस दिन मनाया गया

जवाब. 3 अगस्त

Share this article
click me!

Latest Videos

RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts