
करियर डेस्क. साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (pushpa movie) का डायलॉग लोगों के जुबान से उतरने का नाम नहीं ले रहा है। कई सेलिब्रिटी इस फिल्म के डायलॉग का वीडियो बनाकर अपने एकाउंट में शेयर कर चुके हैं। लेकिन अब एक छात्र ने ऐसा किया जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, छात्र ने बोर्ड एग्जाम के दौरान अपनी कॉपी में आंसर लिखने की जगह इस फिल्म का डॉयलॉग लिखा है।
इसे भी पढ़ें- 12वीं के बाद कैंडिडेट्स कम फीस में कर सकते हैं ये शॉर्ट टर्म कोर्स, मिल जाती है अच्छी सैलरी वाली जॉब
मीडिया में वायरल हो रही एक फोटो के अनुसार, पश्चिम बंगाल के एक छात्र मे अपनी आसंर सीट में उत्तर लिखने की जहग फिल्म पुष्पा राज के मशहूर डायलॉग "मैं झुकेगा नहीं..." लिख कर आया। छात्र ने इस फिल्म के डायलॉग के बदलते हुए कॉपी में लिखा- पुष्पा, पुष्पा राज ..अपुन लिखेगा नहीं। छात्र ने अपनी कॉपी में अपशब्द का भी प्रयोग किया।
कैसे हुआ खुलासा
बता दें कि पश्चिम बंगाल के माध्यमिक परीक्षा हो चुकी हैं अब कॉपी के मूल्यांकन हो रहा है। इस दौरान एक शिक्षक को एक छात्र की कॉपी मिली। जिसमें छात्र ने पुष्पा का डायलॉग लिखा है। छात्र द्वारा दिए आंसर की पढ़कर शिक्षक भी हैरान रह गए। हालांकि छात्र ने कॉपी में सवालों का जवाब दिया था या नहीं इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।
सुपरहिट हुई थी फिल्म
बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा हिंदी भाषा में भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इसके साथ ही इस फिल्म का मैं झुकेगा नहीं डायलॉग इंटरनेट की दुनिया में बहुत वायरल हुआ है। आज भी लोग इस डायलॉग के दीवाने हैं।
इसे भी पढ़ें- 10वीं या 12वीं पहले किस क्लास का रिजल्ट जारी करेगा MP Board, कैंडिडेट्स कहां देख पाएंगे अपनी मार्क्सशीट
बिहार में भी सामने आया था मामला
ये पहला मामला नहीं है जब छात्रों ने अपनी आसंर में इस तरह के जबाव लिखें हैं। इससे पहले बिहार में भी एक मामला सामने आया ता जब एक छात्रा ने कॉपी में लिखा था- सर, मुझे पास कर देना नहीं तो मेरे पिता जी मेरी शादी कर देंगे।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi