Viral Photo: Board Exam दे रहे छात्र ने उत्तर की जगह लिखा फिल्मी डॉयलाग, पुष्पा राज... अपुन लिखेगा नहीं

कॉपी में छात्रों ने पहले भी कई तरह के जवाब दिए थे। हाल ही में संपन्न हुए बिहार बोर्ड की परीक्षा में छात्रों ने तरह-तरह के जवाब लिखे थे। एक छात्र ने अपनी कॉपी में भोजपुरी गाना लिख दिया था। 

करियर डेस्क. साउथ के सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (pushpa movie) का डायलॉग लोगों के जुबान से उतरने का नाम नहीं ले रहा है। कई सेलिब्रिटी इस फिल्म के डायलॉग का वीडियो बनाकर अपने एकाउंट में शेयर कर चुके हैं। लेकिन अब एक छात्र ने ऐसा किया जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, छात्र ने बोर्ड एग्जाम के दौरान अपनी कॉपी में आंसर लिखने की जगह इस फिल्म का डॉयलॉग लिखा है।

इसे भी पढ़ें- 12वीं के बाद कैंडिडेट्स कम फीस में कर सकते हैं ये शॉर्ट टर्म कोर्स, मिल जाती है अच्छी सैलरी वाली जॉब 

Latest Videos

मीडिया में वायरल हो रही एक फोटो के अनुसार, पश्चिम बंगाल के एक छात्र मे अपनी आसंर सीट में उत्तर लिखने की जहग फिल्म पुष्पा राज के मशहूर डायलॉग "मैं झुकेगा नहीं..." लिख कर आया। छात्र ने इस फिल्म के डायलॉग के बदलते हुए कॉपी में लिखा- पुष्पा, पुष्पा राज ..अपुन लिखेगा नहीं।  छात्र ने अपनी कॉपी में अपशब्द का भी प्रयोग किया।

कैसे हुआ खुलासा
बता दें कि पश्चिम बंगाल के माध्यमिक परीक्षा हो चुकी हैं अब कॉपी के मूल्यांकन हो रहा है। इस दौरान एक शिक्षक को एक छात्र की कॉपी मिली। जिसमें छात्र ने पुष्पा का डायलॉग लिखा है। छात्र द्वारा दिए आंसर की पढ़कर शिक्षक भी हैरान रह गए। हालांकि छात्र ने कॉपी में सवालों का जवाब दिया था या नहीं इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। 

सुपरहिट हुई थी फिल्म
बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा हिंदी भाषा में भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इसके साथ ही इस फिल्म का मैं झुकेगा नहीं डायलॉग इंटरनेट की दुनिया में बहुत वायरल हुआ है। आज भी लोग इस डायलॉग के दीवाने हैं।

इसे भी पढ़ें- 10वीं या 12वीं पहले किस क्लास का रिजल्ट जारी करेगा MP Board, कैंडिडेट्स कहां देख पाएंगे अपनी मार्क्सशीट

बिहार में भी सामने आया था मामला
ये पहला मामला नहीं है जब छात्रों ने अपनी आसंर में इस तरह के जबाव लिखें हैं। इससे पहले बिहार में भी एक मामला सामने आया ता जब एक छात्रा ने कॉपी में लिखा था- सर, मुझे पास कर देना नहीं तो मेरे पिता जी मेरी शादी कर देंगे। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?