जिन छात्रों को इंटरनेट में रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है वो छात्र रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज में जाएं। रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.wb.gov.in या wbresults.nic.in पर जाएं।
करियर डेस्क. पश्चिम बंगाल बोर्ड (WB Madhyamik Result 2022) द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया है इसलिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे देख सकते हैं। लेकिन कभी-कभी ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण वेबसाइट क्रैश हो जाती है। इसलिए हम आपको बिना इंटरनेट के रिजल्ट देखने के कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं। जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के अपना रिजल्ट अपने फोन पर पा सकते हैं।
कैसे देख सकते हैं रिजल्ट
जिन छात्रों को इंटरनेट में रिजल्ट देखने में दिक्कत हो रही है वो छात्र रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज में जाएं। यहां सबसे पहले मैसेज में WB10 टाइप करें। उसके बाद स्पेस देकर छात्र अपना रोल नंबर टाइप करें। रोल नंबर टाइप करने के बाद कैंडिडेट्स उसे 5676750 पर भेज दें। मैसेज भेजने के थोड़ी देर बाद ही कैंडिडेट्स का रिजल्ट उसके फोन पर आ जाएगा।
इंटरनेट में ऐसे देखें रिजल्ट
जिन छात्रों का अपना रिजल्ट इंटरनेट के माध्यम से देखना है वो कैंडिडेट्स रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट wbbse.wb.gov.in या wbresults.nic.in पर जाएं। यहां से उनका उनका रिजल्ट मिल जाएगा।
कैसा रहा रिजल्ट
बोर्ड द्वारा घोषित किए गए रिजल्ट में अर्णब घोरई और रौनक मंडल ने मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। इन दोनों छात्रों को रिजल्ट 99 प्रतिशत है। बोर्ड का कुल रिजल्ट 86.60 फीसदी था। बता दें कि 2021 का रिजल्ट 100 फीसदी था। कोरोना के कारण 2021 में एग्जाम आयोजित नहीं किए गए थे।
इसे भी पढ़ें- WB Madhyamik Result 2022: 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, टॉपर्स को मिले 99 फीसदी मार्क्स