तो क्या असम में बाढ़ की वजह से नहीं आ रहा CBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, चौंकिए मत, समझिए पूरा माजरा

12वीं के बाद स्टूडेंट्स  ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन की सोच रहे हैं। कई कॉम्पटेटिव एग्जाम में भी शामिल हुए हैं लेकिन रिजल्ट न आने से उनकी धड़कने बढ़ गई हैं। रिजल्ट में देरी की वजह से छात्र कन्फ्यूज हैं और परेशान भी।

करियर डेस्क : सीबीएसई (CBSE) बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए इस वक्त जो सबसे बड़ा सवाल है, वह यह कि आखिर कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट? इस सवाल का जवाब शायद ही बोर्ड के अलावा किसी के पास हो। रिजल्ट (CBSE Board 10th, 12th Term 2 Result 2022) में देरी को लेकर बोर्ड के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं तो सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन जुलाई का पहला सप्ताह बीतने को है लेकिन रिजल्ट की ऑफिशियल डेट की कोई जानकारी ही नहीं। नतीजे जारी करने में इतनी देरी क्यों हो रही है, इसको लेकर अलग-अलग कारण बताए जा रहे हैं, जानिए..

असम की बाढ़ ने रोका रिजल्ट
CBSE के लाखों स्टूडेंट्स को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिजल्‍ट का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट कब आएगा, इसपर बना हुआ सस्पेंस हटने का नाम नहीं ले रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असम की बाढ़ के कारण इस बार सीबीएसई का रिजल्ट अटका हुआ है। यह कारण हैरान करने वाला जरूर हो सकता है लेकिन रिजल्ट में देरी की एक वजह यह भी बताई जा रही है। 
इस कारण से कुछ दिन और रिजल्ट का इंतजार करना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपाइलेशन प्रक्रिया ही अब तक पूरी नहीं हुई है। सभी परीक्षा केंद्रों से आंसरशीट का मूल्‍यांकन का काम बचा हुआ है। अब इसमें कितना वक्त लगेगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Latest Videos

असम बाढ़ का CBSE रिजल्ट से कनेक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असम जैसे राज्‍यों से आंसरशीट मंगाई जा रही है लेकिन भीषण बाढ़ की वजह से इसमें दिक्कतें आ रही हैं। इसलिए आंसरशीट एयरलिफ्ट किया जा रहा है। सीबीएसई के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि पूर्वोत्तर के राज्य इस वक्त बाढ़ की चपेट में हैं। इसमें असम ज्‍यादा प्रभावित है। जिन राज्यों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, वहां के छात्रों के रिजल्ट का इवैलुएशन नहीं हो पा रहा है। इसलिए हेलीकॉप्‍टर की मदद से आंसरशीट मंगाया जा रहा है। ऐसे में नतीजे कब तक घोषित होंगे, इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। इस्‍तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में कोई तारीख बता पाना मुमकिन नहीं है। अभी कुछ अनिश्चितताएं हैं। हालांकि, उम्‍मीद है कि अगले 10-15 दिनों में नतीजे घोषित हो जाएंगे।

क्या 10 से 15 दिन में आ सकता है रिजल्ट
सीबीएसई के रिजल्ट में अभी कितनी देरी है, इसका कोई जवाब बोर्ड के अधिकारियों के पास भी नहीं है। वे कोई आधिकारिक तारीख नहीं बता रहे हैं। उनका कहना है कि 10 से 15 दिनों में नतीजे जारी कर दिए जाएं, इसकी उम्मीद तो है लेकिन कंफर्म नहीं। हालांकि एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि मूल्‍यांकन प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो गई है। सिर्फ मार्क्स को वैरिफाई करने का काम बचा हुआ है। अगर यह 10 दिन में कंप्लीट हो गया तो बोर्ड नतीजों का ऐलान कर सकता है।

इसे भी पढ़ें
CBSE 10th-12th Result 2022: क्या होता है ग्रेडिंग सिस्टम, जिससे बनता है CBSE का रिजल्ट, सब A To Z समझिए

CBSE 10th-12th Result 2022: समझिए कैसे बनेगा सीबीएसई बोर्ड का फाइनल रिजल्ट, कितना होगा दोनों टर्म का वेटेज

 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina