CM योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए आदेश, सभी विभागों में वैकेंसी देखकर 3 महीने में फटाफट शुरू करें भर्ती

इस संबध में योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। इसमें कहा गया है कि सभी विभागों में रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिए विभागों को रिक्तियों के आंकड़े कल तक (19 सितंबर) उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

करियर डेस्क. उत्तर प्रदेश में रोजगार (Employement) को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ी पहल की है। शुक्रवार को लोकभवन में अफ़सरों की बैठक लेते हुए सीएम योगी ने सभी विभागों से तत्काल ख़ाली पदों (Vacant Posts) का ब्‍योरा तलब कर लिया। उन्होंने कहा कि अब तक हुई 3 लाख भर्तियों की तरह ही पारदर्शी तरीक़े से अगले 3 महीने में भर्ती प्रक्रिया (Recruitment Process) शुरू करें। सीएम ने कहा कि छह महीने में नियुक्ति पत्र (Joining Letter) बांटें।

बताया जा रहा है कि इस संबंध में 21 सितंबर को सीएम योगी जल्द ही सभी आयोगों और भर्ती बोर्डों के प्रमुखों से इस संबंध में बैठक करने जा रहे हैं। सरकारी भर्तियों को लेकर सीएम योगी ने कहा है कि जिस प्रकार यूपी लोकसेवा आयोग एवं अन्य सरकारी भर्तियां हुई हैं, उसी पारदर्शी व निष्पक्ष और तेजी से अन्‍य भर्तियां कराई जाएं।

Latest Videos

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरुवार को अधिकारियों से कहा कि वे सभी विभागों में खाली पदों के बारे में तुरंत अवगत कराएं और भर्ती प्रक्रिया अगले तीन महीनों में शुरू करने का निर्देश दें।

 

 

इस संबध में योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। इसमें कहा गया है कि सभी विभागों में रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के लिए विभागों को रिक्तियों के आंकड़े कल तक (19 सितंबर) उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

चयन प्रक्रिया में शुचिता और पारदर्शिता हमारी नीति है और इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाएगा. हमारे युवा साथियों में प्रतिभा है, क्षमता है, मेधा है। वर्तमान प्रदेश सरकार सभी को बिना भेदभाव के समान अवसर उपलब्ध करा रही है। सभी विभागों में रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होंगी। हमारा प्रयास है कि आगामी 6 माह में सभी विभागों में चयन प्रक्रिया को संपन्न करा लिया जाए।

पुलिस विभाग में 137000, शिक्षकों के लिए 50,000 पद भरे गए

यूपी के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार की बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए। यूपी सीएमओ के अनुसार, अब तक पुलिस विभाग में 1,37,000 पद भरे जा चुके हैं और शिक्षकों के लिए 50,000 पद भरे गए हैं। अन्य विभागों में एक लाख से अधिक पद भरे गए हैं।

1.25 करोड़ लोगों को रोजगार दिया

सीएमओ ने बताया, COVID-19 के दौरान, 1.25 करोड़ लोगों को रोजगार दिया गया है। गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि युवाओं की मांग में नौकरियों में वृद्धि और अनुबंध कानून (contract law) को समाप्त करना शामिल है।

बता दें अब तक हुई बड़ी सरकारी भर्तियों में एक लाख 37 हजार पुलिस की भर्ती हो चुकी हैं, वहीं 50,000 टीचर की भर्ती हो चुकी है और एक लाख से अधिक अन्य विभागों में भर्ती हो चुकी है। यही नहीं कोरोना कालखंड में भी सवा करोड़ लोगों को रोजगार देने का दावा किया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi