देश के Youngest IAS-IPS, किसी ने 21 तो किसी ने 22 साल की उम्र में पाया अफसर का पद

भारत सबसे अधिक युवाओं वाला देश है। हमारे देश में आज युवा हर क्षेत्र में आगे आगकर देश को नई दिशा दे रहे हैं। इसमें सिविल सेवा भी शामिल हैं जहां बहुत कम उम्र में UPSC परीक्षा पास करके अफसर बने हैं। युवा दिवस के मौके पर हम आपको देश के सबसे युवा अफसरों (Youngest IAS IPS Officers) के बारे में बता रहे हैं। 

करियर डेस्क. Indian youth Day 2021: दोस्तों, आज यानि 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस (Indian Youth Day) है। इस दिवस पर युवा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर देश के लिए कुछ नया और बेहतर करने का संकल्प लेते हैं। भारत सबसे अधिक युवाओं वाला देश है।  हमारे देश में आज युवा हर क्षेत्र में आगे आगकर देश को नई दिशा दे रहे हैं। हर जगह युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। इसमें सिविल सेवा भी शामिल हैं जहां बहुत कम उम्र में UPSC परीक्षा पास करके अफसर बने हैं।

युवा दिवस के मौके पर हम आपको देश के सबसे युवा अफसरों (Youngest IAS IPS Officers) के बारे में बता रहे हैं। इन्होंने बेहद कम उम्र में अफसर बनकर कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इन योद्धाओं ने अफसर के पद को वरिष्ठ लोगों की बपौती माने जाने वाली अवधारणा को तोड़कर रख दिया। इन्होंने बहुत कम उम्र में इतनी बड़ी कामयाबी हासिल कर इतिहास रच दिए। इस सूची में शामिल कुछ IAS/IPS की कहानी देश के कोने-कोने में युवाओं में इंस्पायर करने वाली हैं।

Latest Videos

अंसार अहमद शेख (Ahmad Ansar Sheikh)

सबसे युवा अफसरों की सूची में सबसे पहला नाम अंसार अहमद शेख का है। इन्‍होंने मात्र 21 साल की उम्र में ये परीक्षा पास की। ये भारत के सबसे युवा आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) हैं। शेख ने देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में 371वीं रैंक हासिल की। अंसार के पिता ऑटो रिक्शा चलाते थे और मां खेती में मजदूरी करती थी। उन्होंने कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया और आज देशसेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। 

 

 

टीना डाबी (IAS Tina Dabi) 

सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली युवा अफसरों में टीना डाबी (Tina Dabi) का नाम भी शामिल हैं। 2015 की टॉपर टीना ने 20 साल की उम्र में ग्रेजुएशन के बाद दो साल तैयारी के बाद 22 साल उम्र में आईएएस परीक्षा (IAS Exam) में टॉप किया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया था। वह बताती हैं कि उनकी मां ने टेलिकॉम डिपार्टमेंट में लंबी नौकरी के बाद सिर्फ इसलिए वीआरएस ले लिया ताकि बेटी को पढ़ा सकें। टीना ने कई विषयों में 100 पर्सेंट मार्क्स हासिल किए थे। वे आज सोशल मीडिया (Tina Dabi Instagram) पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली Officer भी हैं। 

 

 

रोमन सैनी (Roman Saini)

रोमन सैनी (Roman Saini) का नाम सबसे कम उम्र के आईएएस अफसर (Youngest IAS Officer) में आता है। रोमन ने UPSC परीक्षा को महज 22 साल की उम्र में क्रैक कर लिया था। उन्‍होंने ऑल इंडिया में 18वीं रैंक हासिल की थी। रोमन डॉक्टर के पद को छोड़ अफसर बने थे। इसके बाद वो युवाओं के रोल मॉडल बन गए थे कि उन्होंने दूसरों का भविष्य संवारने अफसर के पद को छोड़ दिया। आज वो Unacadmy नाम की संस्था चलाते हैं और लाखों बच्चों को यूपीएससी सहित कई एग्जाम की तैयारी के लिए अॉनलाइन पढ़ रहे हैं। इसमें देश के Top Educators बच्चों को UPSC/Railway/SSC/ आदि सरकारी नौकरी से जुड़ी परीक्षाओं की तैयारी करवाने में मदद करते हैं। 

हसन सफीन (IPS Hasan Safin) 
 
देश के सबसे युवा अफसरों में IPS हसीन सफीन (hasan Safin) का नाम जरूर आता है। सफीन ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2018 का एटेम्पट दिया और 570 रैंक हासिल कर भारत के सबसे युवा आईपीएस अफसर (India's Youngest IPS Officer) बने। सफीन एक साधारण परिवार से हैं। उनके अफसर बनने तक का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा। आर्थिक तंगी, सुविधाओं की कमी और बिना मार्गदर्शन के हसन ने हर मुश्किल को पार करते हए अपना सपना पूरा किया। वो आज देश में लाखों युवाओं की प्रेरणा बन गए हैं। 

 

 

वैभव गोंडाने (Vaibhav Gondane)

युवा दिवस पर पुणे (महाराष्ट्र) के वैभव गोंडाने का नाम भी सामने आता है जो युवा अफसरों की लिस्ट में शामिल हैं। मात्र 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पहले ही अटेम्पट में पास कर वैभव ने इतिहास रचा था। उन्होंने AIR 25वीं रैंक हासिल की थी। वैभव मानते हैं कि इस क्षेत्र में आने के पीछे का आपका मजबूत मोटिवेशन बहुत महत्व रखता है। अगर आप सच में देश के लिए, समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं तो यह क्षेत्र आपके लिए बेस्ट है। यहां गाड़ी-पैसा बंग्ला के लालच में आने वाले कहीं नहीं टिकते।

स्वाति मीणा नाइक (Swati Meena Naik)

सबसे युवा अफसरों की लिस्ट में टीना डाबी सहित 22 साल की स्वाति मीणा (Swati Meena) का नाम भी सामने आता है। जब उन्‍होंने यह एग्‍जाम पास किया तो स्वाति महज 22 साल की थीं। उन्होंने 260 वीं  रैक में सफलता पाई थी। IAS स्वाति ने यूपीएसी एग्जाम (UPSC Civil Services Exam) को पास करने से पहले बिजनेस करने की सोची थी। उन्होंने एक पेट्रोल पम्प शुरू किया था लेकिन पैरेंट्स को लड़कियों के लिए  ये एक मुश्किल काम लगा। फिर बाद में वो सिविल सेवा में आने का फैसला किया और कम उम्र में ही सफलता हासिल की। 

 

 

अमृतेश औरंगाबादकर (Amritesh Aurangabadkar) 

युवा अफसरों में अमृतेश औरंगाबादकर (Amritesh Aurangabadkar) का नाम भी शामिल हैं। इन्होंने साल 2011 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी और 10 रैंक हासिल की थी। पुणे के रहने वाले अमृतेश ने 22 साल की उम्र में इस परीक्षा में सफलता हासिल की थी। साल 2012 बैच के गुजरात कैडर के IAS अधिकारी हैं। फैमिली बैकग्राउंड की बात करें तो अमृतेश के माता पिता डायमंड की एक यूनिट में हीरा तराशने का काम करते थे। लेकिन कुछ समय बाद नौकरी छूट जाने के कारण परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हसन बताते हैं घर चलाने उनकी मां सुबह 6 बजे उठकर 20 से 200 kg तक रोटियां बनाती थीं। उनके आईपीएस बनने के सपने को सपोर्ट करने पैरेंट्स ने चाय और अंडे का ठेला लगाकर उन्हें पढ़ाया है।

नादिया बेग (IAS Nadia Beigh)

कश्मीर के कुपवाड़ा जिले की मात्र 23 साल की नादिया बेग (Nadia Beigh) ने संघ लोक सेवा परीक्षा (UPSC ) की सिविल सेवा परीक्षा 2019 में सफलता हासिल की। यूपीएससी 2019 के रिजल्ट घोषित होते ही नादिया सोशल मीडिया पर छा गई थीं क्योंकि लॉकडाउन और कश्मीर में कर्फ्यू के चलते भी उन्होंने बड़े मुश्किल हालातों में परीक्षा की तैयारी की और इसमें सफल भी हुईं। नादिया ने इस परीक्षा में 350वीं रैंक हासिल की। ​​नादिया बेग के माता-पिता सरकारी शिक्षक हैं। नादिया जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली से अर्थशास्त्र (ऑनर्स) स्नातक हैं। नादिया ने कहा कि, उन्होंने जी-जान से की गई मेहनत से ये सफलता हासिल की। युवाओं के लिए प्रेरणा बनीं नादिया को कुपवाड़ा जिले की पहली महिला अफसर का खिताब हासिल हुआ।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi