Aamir Khan Birthday: जब आमिर खान को लोगों ने मारे थे 53 लाख थप्पड़! जानें पूरा माजरा

आमिर खान के करोड़ो चाहने वाले हैं जो उनपर खूब प्यार लुटाते हैं। लेकिन एक वर्ग है जो मिस्टर  परफेक्शनिस्ट को पसंद नहीं करता है। दरअसल, एक बार आमिर खान ने एक विवादित बयान दे दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2022 5:11 PM IST / Updated: Mar 13 2022, 10:42 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) 14 मार्च को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वो 57 साल के हो चुके हैं। आमिर खान ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान कायम की है जहां हर कोई नहीं पहुंच सकता है। उन्होंने अब तक कई सुपरहिट्स फिल्म बॉलीवुड को दिए हैं।  ‘कयामत से कयामत तक’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले आमिर खान के जन्मदिन (Happy Birthday Aamir Khan)पर आइए जानते हैं उनके जीवन के उस घटना के बारे में जिसके बाद लोगों का गुस्सा उनपर फूट पड़ा था।

आमिर खान के करोड़ो चाहने वाले हैं जो उनपर खूब प्यार लुटाते हैं। लेकिन एक वर्ग है जो मिस्टर  परफेक्शनिस्ट को पसंद नहीं करता है। दरअसल, एक बार आमिर खान ने एक विवादित बयान दे दिया था। उन्होंने साल 2017 में एक बयान देते हुए कहा था कि वर्तमान माहौल में उनकी पत्नी को अपने बच्चे के लिए भय लगता है। उन्होंने कहा था, ‘किरण और मैंने अपनी पूरी जिंदगी भारत में गुजारी है। पहली बार उसने कहा कि क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए… उसे अपने बच्चे के लिए भय है, उसे भय है कि हमारे आसपास माहौल कैसा होगा।'

Latest Videos

आमिर खान को थप्पड़ मारने के लिए शुरू किया गया वेबसाइट

इस बयान के बाद लोगों का गुस्सा उनपर फूट पड़ा था। इसी गुस्से को हवा देते हुए एक शख्स ने लोगों को एक ऐसा मौका दिया था, जिसके बाद वे आमिर को थप्पड़ मार के अपना गुस्सा शांत कर सकते थे। उस शख्स ने ने slapamir.com नाम की वेबसाइट की शुरुआत की थी। जिस पर आमिर की तस्वीरों पर थप्पड़ मारने का ऑप्शन दिया गया। जिसके बाद लोग उस वेबसाइट पर जाकर आमिर खान की तस्वीरों को खूब थप्पड़ मारे। यहां तक की देश भर में उनके खिलाफ प्रदर्शन भी हुए। जिसके बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दी गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वेबसाइट को  ‘मायामी ऐड स्कूल’ के स्टूडेंट ने बनाया था, जो लोगों को इस वेबसाइट के जरिए आमिर पर गुस्सा उतारने का मौका दे रहा था। सबसे पहले थप्पड़ मारने की शुरूआत पंजाब शिव सेना अध्यक्ष राजीव टंडन ने किया और आमिर को उनके बयान के लिए खूब लताड़ भी लगाई। इस वेबसाइट पर उसवक्त आमिर की तस्वीर पर लगभग 53 लाख थप्पड़ मारे जा चुके थे।

आमिर खान के सपोर्ट में भी आए लोग

वहीं, आमिर को सपोर्ट करने वालों ने भी www.kissaamir.com नाम की वेबसाइट भी शुरू कर दी गई थी। हालांकि आमिर ने अपने दिए गए बयान को लेकर कहा था कि उनका बयान तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्हें भारतीय होने पर गर्व है। तो उनकी और न ही उनकी पत्नी किरण राव की देश छोड़ने की कोई मंशा है। 

और पढ़ें:

THE KASHMIR FILES में 20 लोगों का कत्ल करने वाले बिट्टा का दिखाया गया है असली वीडियो, रियल सीन्स कर रहा विचलित

The Kashmir Files को लेकर बॉलीवुड पर भड़कीं कंगना रनौत, कह दी ये बड़ी बात

दिव्या दत्ता समेत ये एक्ट्रेसेस ब्रेस्ट साइज को लेकर हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग की शिकार

Geeta Basra बनना चाहती थी क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट, जानें कैसे हुई बॉलीवुड में एंट्री

Demi Rose ने खुले में लिया शावर बाथ, फोटोज ने इंटरनेट पर लगाई आग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts