आमिर खान की बेटी ने की सगाई, ब्वॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज, अंगूठी पहनाकर किया KISS

Published : Sep 23, 2022, 08:09 AM ISTUpdated : Sep 23, 2022, 02:44 PM IST
आमिर खान की बेटी ने की सगाई, ब्वॉयफ्रेंड ने घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज, अंगूठी पहनाकर किया KISS

सार

आमिर खान की बेटी आयरा खान को आखिरकार ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखर ने प्रपोज कर दिया। आयरा ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि नुपुर उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते हुए अंगूठी पहना रहे है। बता दें कि दोनों 2 साल से रिलेशिनशिप में है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) जो लंबे समय से नुपुर शिखर के साथ रिलेशनशिप में है, अब लगता है कि शादी करने वाली है। दरअसल, आयरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ब्वॉयफ्रेंड उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते नजर आ रहे। इतना ही नहीं प्रपोज करने के साथ नुपुर ने उन्हें अंगूठी पहनाकर किस भी किया। सामने आया यह वीडियो किसी इवेंट का है, जहां नुपुर ने भारी भीड़ के बीच आयरा को प्रपोज किया। उनके वीडियो पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी जमकर कमेंट्स रहे है। बता दें कि आयरा-नुपुर दो साल से रिलेशनशिप में है और आमिर भी अपनी बेटी के इस रिश्ते के बारे में जानते हैं।


खुश नजर आई आयरा खान
आयरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि नुपुर शिखर आते है और पहले आयरा को किस करते है। इसके बाद वे घुटनों पर बैठकर हाथ में अंगूठी लिए उन्हें प्रपोज करते है। आयरा भी तुरंत हां कर देती है और फिर नुपुर उन्हें अंगूठी पहना देते है। दोनों एक बार फिर एक-दूसरे को किस करते है। आयरा ने वीडियो शेयर कर लिखा- और मैंने हां कर दी। उनकी पोस्ट पर फातिमा सना शेख ने कमेंट करते हुए लिखा- यह सबसे खूबसूरत चीज जो पहले मैंने कभी नहीं देखा, ये तो एकदम फिल्मी है। कृष्णा श्रॉफ ने लिखा- ये बहुत ही क्यूट है, दोनों को बधाई। हुमा कुरैशी ने लिखा- ओह माय गॉड, दोनों को बधाई। इसके साथ ही और भी कई सेलेब्स और फैन्स ने दोनों को बधाई दी। 


2 साल से रिलेशनशिप में है आयरा-नुपुर
आपको बता दें कि आयरा खान और नुपुर शिखर करीब दो साल से रिलेशनशिप में है। दोनों को अक्सर साथ में एन्जॉय करते देखा जाता है। दोनों ने इसी साल जून में अपनी रिलेशनशिप की दूसरी सालगिरह मनाई थी। इस मौके पर आयरा ने कुछ फोटोज शेयर कर लिखा था- रियल में दो साल हो गए हैं, लेकिन लगता है कि हमेशा से ऐसा ही था। मैं तुमसे प्यार करती हूं। नुपुर ने जवाब में लिखा था- मैं भी तुमसे प्यार करता हूं। हमने इसे 2 साल पहले ही महसूस किया था। बता दें कि नुपुर एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं और आमिर खान को ट्रेनिंग देते है। 

 

ये भी पढ़ें

BOX OFFICE का गेम पलटने आई 1800 करोड़ बजट की ये फिल्म, नीले लोगों की दुनिया फिर मचाएंगी तबाही  

बॉलीवुड का वो विलेन जिसका था इतना खौफ कि अगर कहीं से गुजर जाए तो अपनी बीवियों को छुपा देते थे लोग

करन जौहर से चिपकी दिखी करीना कपूर तो वन पीस ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर

पति को जान से मारने की कोशिश करने वाली इस एक्ट्रेस का ऐसे बर्बाद हुआ करियर, अब कहां है कोई नहीं जानता

KGF 2-RRR को इस मामले में टक्कर दे पाएंगी ब्रह्मास्त्र, BOX OFFICE पर इन 4 का रिकॉर्ड तोड़ना नहीं आसान

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह