- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- करन जौहर से चिपकी दिखी करीना कपूर तो वन पीस ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर
करन जौहर से चिपकी दिखी करीना कपूर तो वन पीस ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर
एंटरटेनमेंट डेस्क. करीना कपूर (Kareena Kapoor) 42 साल की हो गई है। बीती रात करीना ने जन्मदिन के मौके पर अपने बांद्रा स्थित घर पर बीती रात एक शानदार पार्टी दी। इस पार्टी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई एक फोटो में करीना फिल्ममेकर करन जौहर से चिपकी नजर आ रही है। फोटो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत्त करीना को करन ने अपनी बाहों में ले रखा है, वहीं, बेबो पाउट बनाती नजर आ रही है। इनके साथ करिश्मा कपूर और मनीष मल्होत्रा भी नजर आ रहे है। वहीं, पार्टी में मलाइका अरोड़ा भी पहुंची, जो वन पीस ड्रेस में अपना सेक्सी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आई। नीचे देखें करीना कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन पार्टी की कुछ इनसाइड फोटोज...
| Published : Sep 22 2022, 03:30 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
)
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने करीना कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज में ज्यादातर सेलेब्स नशे में धुत्त पोज देते आ रहे है।
)
सहेली की पार्टी में पहुंची मलाइका अरोड़ा बेहद सेक्सी और बोल्ड नजर आई। इस मौके पर उन्होंने काले रंग की बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी थी, जिसमें उनका सेक्सी फिगर साफ नजर रहा थी।
)
करीना कपूर ने अपने जन्मदिन के मौके पर काले रंग की शॉर्ट ड्रेस पहन रखी थी। उनके बाल खुले थे और आंखों में गहरा काजल लगा रखा था। उन्होंने मनीष मल्होत्रा, करन जौहर और महीप कपूर के साथ पोज दिए।
)
सहेली को जन्मदिन की बधाई देने अमृता अरोड़ा भी पहुंची। इस मौके उन्होंने मनीष मल्होत्रा और बेबो के साथ पोज भी दिए।
)
ननद करीना कपूर को बर्थडे विश करने प्रेग्नेंट आलिया भट्ट पति रणबीर कपूर के साथ पहुंची। इस मौके पर आलिया ने काले रंग की अजीबोगरीब ड्रेस कैरी कर रखी थी।
)
बता दें कि 1980 में कपूर खानदान में जन्मी करीना का बॉलीवुड करियर मिलाजुला रहा। उन्होंने हिट के साथ ही कई सारी फ्लॉप फिल्मों में भी काम किया।
)
वहीं, हाल ही में आई उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। फिल्म में उनके साथ आमिर खान लीड रोल में थे।
ये भी पढ़ें
पति को जान से मारने की कोशिश करने वाली इस एक्ट्रेस का ऐसे बर्बाद हुआ करियर, अब कहां है कोई नहीं जानता
BOX OFFICE का 263 दिन का हाल, आमिर-अक्षय-अजय सब FLOP, रिलीज हुई 60 फिल्मों में सिर्फ 6 HIT
22 साल के करियर में करीना कपूर ने दी 24 FLOP, करोड़ों के बजट की 7 फिल्में लागत वसूलने को तरसी