- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 22 साल के करियर में करीना कपूर ने दी 24 FLOP, करोड़ों के बजट की 7 फिल्में लागत वसूलने को तरसी
22 साल के करियर में करीना कपूर ने दी 24 FLOP, करोड़ों के बजट की 7 फिल्में लागत वसूलने को तरसी
- FB
- TW
- Linkdin
करीना कपूर ने 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे। उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 17.08 करोड़ रुपए ही कमाए।
2001 में आई उनकी फिल्म यादें और अशोका सुपरफ्लॉप साबित हुई। यादें में जहां ऋतिक रोशन लीड हीरो थे वहीं, अशोका में शाहरुख खान। यादें को 20 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने 14.65 करोड़ कमाए थे। वहीं, 13 करोड़ के बजट में बनी थी और इनमें 11.54 करोड़ रुपए कमाए थे।
2002 में करीना कपूर की दो फिल्म मुझसे दोस्ती करोगे और जीना सिर्फ तेरे लिए आई। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। 12 करोड़ के बजट में बनी मुझसे दोस्ती करोगे ने 12.95 करोड़ रुपए कमाए वहीं, जीना सिर्फ तेरे लिए अपने बजट का आधा भी नहीं कमा पाई।
2003 में करीना कपूर ने तलाश, खुशी, मैं प्रेम की दीवानी हूं और एलओसी कारगिल आई। तीनों फिल्मों सुपरफ्लॉप साबित हुई। तलाश फिल्म ने 7.86 करोड़ की कमाई की, जो इसके बजट का आधा भी नहीं। वहीं, खुशी भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और अपने बजट की आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई। फिल्म ने सिर्फ 9.03 करोड़ रुपए की कमाए। वहीं, 30 करोड़ के बजट के में मैं प्रेम की दीवानी हूं ने 17.80 करोड़ रुपए ही कमाए।
2004 में चमेली (3.20 करोड़) , युवा (14.25 करोड़) , देव (6.83 करोड़) फिदा (9.71 करोड़), एतराज और हलचल जैसी फिल्में रिलीज हुई। इनमें से 4 फिल्मे सुपरफ्लॉप साबित हुई, जो अपने बजट का आधा भी नहीं कमा पाई। वहीं, एतजार एवरेज कही तो हलचल हिट साबित हुई।
2005 में करीना कपूर की बेवफा, क्योंकि, दोस्ती जैसी फिल्में आई। फिल्म बेवफा एवरेज रही लेकिन क्योंकि और दोस्ती सुपर फ्लॉप साबित हुई। 23 करोड़ के बजट में बनी फिल्म क्योंकि ने 12.71 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, 15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म दोस्ती ने 8.77 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
2006 में करीना की ओमकारा 42 करोड़ रुपए के बजट में बनी और फिल्म ने 23 करोड़ रुपए कमाए। 2009 में आई फ्लॉप फिल्म मैं और मिसेज खन्ना को 38 करोड़ के बजट में बनाया गया था और फिल्म महज 7.40 करोड़ रुपए ही कमा पाई। लागत का आधे से भी कम कमाया फिल्म ने। इसी साल आई कुर्बान भी सुपरफ्लॉप साबित हुई।
2010 में मिलेंगे-मिलेंगे और वी आर फैमिली आई और दोनों ही फिल्में फ्लॉप रही। मिलेंगे-मिलेंगे ने 11 करोड़ रुपए कमाए तो वी आर फैमिली ने 21.64 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
2012 में आई एजेंट विनोद और 2013 में आई सत्याग्रह, गौरी तेरे प्यार में फ्लॉप साबित हुई। वहीं, 2020 में अंग्रेजी मीडियम और 2022 में आई लाल सिंह चड्ढा भी सुपर फ्लॉप साबित हुई। लाल सिंह चड्ढा महज 58 करोड़ रुपए ही कमा पाई, जबकि फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपए था।
ये भी पढ़ें
इस TV एक्ट्रेस को गुजारा चलाना हो रहा मुश्किल, 8 साल की बेटी की मां को मजबूरी में करना पड़ रहा ये काम
कमरा बंद कर जब बॉलीवुड के इस विलेन को KISS करती रंगे हाथ पकड़ी गई थी कैटरीना कैफ, जानें फिर क्या हुआ
बिकिनी में मचाया Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी ने बवाल, बोल्ड PHOTOS से धड़काया फैन्स का दिल
दोनों किडनी खराब, इलाज के लिए पैसे नहीं, 300 फिल्मों में काम करने वाली इस एक्ट्रेस का बुरा हाल
इस हसीना से पहले प्रभास का धड़का था इनके लिए दिल, शादी तक रूकवा दी थी, आज भी कुंवारी है एक्ट्रेस
जिंदगी का काला सच बता फंसी रूबीना दिलाइक, गालियां देते हुए बोले लोग-नौटंकी, बिग बॉस भी ऐसे ही जीता