- Home
- Entertianment
- Bollywood
- BOX OFFICE का 263 दिन का हाल, आमिर-अक्षय-अजय सब FLOP, रिलीज हुई 60 फिल्मों में सिर्फ 6 HIT
BOX OFFICE का 263 दिन का हाल, आमिर-अक्षय-अजय सब FLOP, रिलीज हुई 60 फिल्मों में सिर्फ 6 HIT
- FB
- TW
- Linkdin
साल के शुरुआत में यानी जनवरी में सिर्फ 36 फॉर्महाउस फिल्म रिलीज हुई। ये फिल्म कब आई और चली गई पता ही नहीं चला। फिर फरवरी में लूप लपेटा, गहराईयां, बधाई दो, गंगूबाई कााठियावाड़ी और लव होस्टल जैसी फिल्में रिलीज हुई। इनमें से सिर्फ एक आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ही हिट रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 129.10 करोड़ की कमाई की।
मार्च महीने में झुंड, टूलसीदास जूनियर, द कश्मीर फाइल्स, बच्चन पांडे, जलसा और शर्माजी नमकीन जैसी फिल्में रिलीज हुई। इनसे में सिर्फ अनुपम खेर-मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म द कश्मीर फाइल्स हिट रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 252.90 करोड़ रुपए की कमाई की। इस फिल्म के आगे अक्षय की बच्चन पांडे तक नहीं टिक पाई, जिससे उन्हें काफी उम्मीदें थी।
अप्रैल महीने में अटैक 2, कौन प्रवीन तांबे, काबाल्ट ब्लू, दसवीं, हुड़दंग, जर्सी, ऑपरेशन रोमियो, रनवे 34, हीरोपंती 2 रिलीज हुई। इनमें से एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं हो पाई। अभिषेक बच्चन से लेकर अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ तक सभी फ्लॉप साबित हुए।
मई में मेरे देश की धरती, थार, जयेशभाई जोरदार, भूल भुलैया 2, धाकड़, अनेक, देहाती डिस्को जैसी फिल्में रिलीज हुई। इनमें से कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 को छोड़ बॉक्स ऑफिस पर सभी औंधे मुंह गिरी। भूल भुलैया 2 ने 185.92 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, रणवीर सिंह और कंगना रनोट जैसे धाकड़ स्टार्स भी नहीं चल पाए।
जून में सम्राट पृथ्वीराज, मेजर, जनहित में जारी, अर्थ, निकम्मा, शेर दिल, जुग जुग जियो और फॉरेंसिक जैसी फिल्में रिलीज हुई। इनमें में अनिल कपूर-वरुण धवन-कियारा अडवाणी की फिल्म जुग जुग जियो ही हिट रही। फिल्म ने 135.19 करोड़ रुपए कमाए। अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज, जिससे सबको काफी उम्मीदें थी फ्लॉप साबित हुई।
जुलाई में रॉकेट्री, राष्ट्र कवच ओम, खुदा हाफिज 2, शाबाश मिठू, हिट, जुदा होके भी, शमशेरा, आरके, एक विलेन रिटर्न्स, गुड लक जैरी जैसी फिल्में रिली हुई। इनमें से एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, सबकी सब फ्लॉप साबित हुई।
अगस्त में डार्लिंग्स, रक्षाबंधन, लालसिंह चड्ढा, दोबारा, लाइगर, होली काउ रिलीज हुई। इनमें से एक भी फिल्म नहीं चली। रिलीज होते ही इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप घोषित कर दिया गया।
इस महीने यानी सितंबर में कतपुतली, ब्रह्मास्त्र, सरोज का रिश्ता, सिया, जहां चार यार, मीडिल क्लास लव जैसी फिल्में रिलीज हुई। कटपुतली को ओटीटी पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ़ दिए। ब्रह्मास्त्र ने 211.70 करोड़ रुपए कमाए।
इसी बीच साउथ की फिल्में RRR और KGF 2 ने हिंदी बेल्ट में धमाका किया। इन फिल्मों की वजह से कई बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई। RRR ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 274.31 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, केजीए 2 ने 434.70 करोड़ रुपए कमाए।
ये भी पढ़ें
इस TV एक्ट्रेस को गुजारा चलाना हो रहा मुश्किल, 8 साल की बेटी की मां को मजबूरी में करना पड़ रहा ये काम
कमरा बंद कर जब बॉलीवुड के इस विलेन को KISS करती रंगे हाथ पकड़ी गई थी कैटरीना कैफ, जानें फिर क्या हुआ
बिकिनी में मचाया Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की पाखी ने बवाल, बोल्ड PHOTOS से धड़काया फैन्स का दिल
दोनों किडनी खराब, इलाज के लिए पैसे नहीं, 300 फिल्मों में काम करने वाली इस एक्ट्रेस का बुरा हाल
इस हसीना से पहले प्रभास का धड़का था इनके लिए दिल, शादी तक रूकवा दी थी, आज भी कुंवारी है एक्ट्रेस
जिंदगी का काला सच बता फंसी रूबीना दिलाइक, गालियां देते हुए बोले लोग-नौटंकी, बिग बॉस भी ऐसे ही जीता