आमिर खान ने इस अंदाज में सेलिब्रेट किया बेटी आयरा का बर्थडे, जश्न की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

Published : May 09, 2022, 08:53 AM ISTUpdated : May 10, 2022, 08:11 AM IST
आमिर खान ने इस अंदाज में सेलिब्रेट किया बेटी आयरा का बर्थडे, जश्न की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

सार

आमिर खान की बेटी आयरा खान 25 साल की हो गई है। आयरा ने जन्मदिन पर पूल पार्टी की, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मुंबई. आमिर खान  (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) 25 साल की हो गई है। 8 मई को आयरा ने अपना बर्थडे पूल साइड सेलिब्रेट किया। बर्थडे सेलिब्रेट करते उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई सकते में आ गया है। सामने आई फोटो में आयरा बिकिनी में नजर आ रही है। इतनी ही नहीं फोटो में देखा जा सकता है कि आयरा बिकिनी पहन घुटनों पर बैठकर अपने बर्थडे केक काट रही है और उनके इसी अंदाज पर लोग उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे है। वहीं, फोटो में देखा जा सकता है कि आमिर खान और उनका बेटा आजाद राव शर्टलेस नजर आ रहे हैं। आयरा की पूल पार्टी की फोटो देख एक ने कमेंट करते हुए लिखा- यकीन नहीं हो रहा है तो दूसरा बोला- बाप बेटी है ये वाह क्या ड्रैसअप है, लिहाज के लिए कोई जगह ही नहीं है। एक बोला- ये कैसा आउटफिट है बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए। इसी तरह अन्य भी आमिर और उनकी बेटी आयरा को खूब लताड़ा।


आयरा खान को बिकिनी में देख निकाली भड़ास
आयरा खान कती बिकिनी में जन्मदिन मनाते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रही है। एक ने लिखा- ऐसे कौन मनाता है बर्थडे। एक बोला- बाप के सामने में बिकिनी में वाह। एक अन्य ने लिखा- बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के पास कपड़े बहुत कम है। एक बोला- कितनी बेशरम बेटी है और उससे भी ज्यादा बेशरम बाप। एक ने सवाल पूछा- घर पर ये लोग कपड़े नहीं पहनते है क्या। एक ने ताना मारते हुए लिखा- लो भाई कपड़ा नहीं मिला इनको पहनने के लिए, कैसी अमीरी है। एक ने लिखा- हद होती है बेशर्मी की भी। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- इतना कमाने का क्या फायदा जब कपड़े ही नहीं है पहनने के लिए। एक ने लिखा- आज पता चल गया बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के पास कपड़े बहुत कम होते है पहनने के लिए। एक ने कहा- पापा के सामने ऐसे कपड़े। एकने पूछा- यार कैसे कपड़े पहने है अपने डैड के सामने। इसी तरह कईयों ने आमिर-आयरा पर अपनी भड़ास निकाली।


आमिर खान की पहली पत्नी की बेटी है आयरा
आपको बता दें कि आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी है आयरा खान। आमिर और रीना ने घर से भागकर शादी की थी और अपनी शादी की बात लंबे समय तक घरवालों से छुपाकर रखी थी। दोनों ने 1986 में शादी की थी। लंबे समय तक साथ रहने के बाद आमिर-रीना ने तलाक ले लिया था। दोनों के बीच तलाक क्यों हुआ इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है। रीना से अलग होने के बाद आमिर ने 2002 में किरण राव से शादी थी। हालांकि, ये भी 2021 में अलग हो गए। बता दें कि आमिर के तीन बच्चे हैं बेटा जुनैद और आजाद, बेटी आयरा खान। 

 

ये भी पढ़ें
आमिर खान की बेटी आयरा ने मनाई ईद, सेलिब्रेशन में इमरान खान को देख चौंके सभी, पूछा- कहां थे इतने दिन

आमिर खान की बेटी को डिप्रेशन के बाद इस बीमारी ने घेरा, आयरा खान ने बताया किस बात का सता रहा डर

100 दिन अस्पताल में रहने के बाद घर लौटी प्रियंका चोपड़ा की बेटी, लाडली को सीने से लगा हुई इमोशनल

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस