लॉकअप की सफलता का Kangana Ranaut ने मनाया जश्न, पोस्ट की बेहद हॉट और बोल्ड PHOTO

Published : May 09, 2022, 07:51 AM IST
 लॉकअप की सफलता का Kangana Ranaut ने मनाया जश्न, पोस्ट की बेहद हॉट और बोल्ड  PHOTO

सार

 Kangana Ranaut celebrated the success of lockup :  लॉकअप शो बेहद सफल रहा है। बिगबॉस की थीम पर शुरू किए गए इस शो को कंगना ने एक अलग ही अंदाज में होस्ट किया था। एक तरह से उन्होंने सलमान खान को चुनौती दी थी, वे इसमें बेहद सफल भी रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kangana Ranaut celebrated the success of lockup : कंगना रणौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों से टक्कर ले चुकी हैं । करन जौहर, सलमान खान, शाहरुख खान को भी वो जब-तब आड़े हाथों लेती रहती हैं। इतने लोगों से दुश्मनी लेने के बावजूद वो फिल्म इंडस्ट्री में ना कवेल मुकाम हासिल कर चुकी हैं। बल्कि हमेशा कुछ ना कुछ नया करती रहती हैं। 

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने जीता लॉकअप शो
कंगना ने बीते कुछ सालों में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। कंगना किसी से डरती नहीं हैं। उनको जब जो बोलना है वो बिंदास होकर बोलती है। उनके लाइफ स्टाइल बिल्कुल भी नहीं बदली है। वो जबरदस्त तरीके से खुद को पेश  करती है। हाल ही में कंगना रनौत के बेहद चर्चित और सफल रहे  लॉकअप शो का फिनाले हुआ है। इस शो को विवादों में रहे कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ( Comedian Munawwar Farooqui ) ने विजय हासिल की है।   

लॉकअप की सफलता पर बोल्ड फोटोशूट 
कंगना ने इस शो के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट परबेहद बोल्ड ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट की हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैक टू बैक तीन पिक्स पोस्ट की हैं। हमेशा की तरह कंगना  ने स्टनिंग लुक दिया है। कंगना ने पिक्स को  कैप्शन दिया- सक्सेस बैश...लॉकअप की अपूर्व सक्सेस के लिए के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ...@एकता कपूर (@Ekta Kapoor)  लॉकअप के ग्रैंड लॉन्च और होस्ट के लिए धन्यवाद।
 

 
प्रोड्यूसर एकता कपूर को कहा थैंक्स
लॉकअप शो बेहद सफल रहा है। बिगबॉस की थीम पर शुरू किए गए इस शो को कंगना ने एक अलग ही अंदाज में होस्ट किया था। एक तरह से उन्होंने सलमान खान को चुनौती दी थी, वे इसमें बेहद सफल भी रही हैं। लॉकअप शुरु होने से लेकर इसकी एंडिंग तक करीब 10 मिलियन फॉलोवर इससे जुड़ चुके हैं। इस सक्सेस का पूरा श्रेय कंगना को जाता है, हालांकि वे इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर को थैंक्स कह रही हैं। एकता ने कंगना को लेकर एकनया दांव खेला था, जो बेहद सफल रहा है। निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में इस तरह के नए प्रोजेक्ट देखने को मिलेंगे। 

 

ये भी पढ़ें

प्रियंका चोपड़ा लाडली संग मना रही First Mother's Day, प्रिटी जिंटा-भारती सिंह के लिए भी है ये दिन खास

नम्रता मल्ला का नया फोटोशूट देख उड़े होश, भोजपुरी क्वीन की अदाओं को देख आंहें भर रहे फैन्स, PHOTOS

करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग

Mother's Day 2022:मलाइका अरोड़ा से श्रिया सरन तक बेहद ग्लैमरस हैं बॉलीवुड की मदर्स, देखें सुपर मॉम की फोटोज

Mothers Day 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिंग

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई