- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- प्रियंका चोपड़ा लाडली संग मना रही First Mother's Day, प्रिटी जिंटा-भारती सिंह के लिए भी है ये दिन खास
प्रियंका चोपड़ा लाडली संग मना रही First Mother's Day, प्रिटी जिंटा-भारती सिंह के लिए भी है ये दिन खास
मुंबई. मदर्स डे (Mother's Day 2022).. हर शख्स के लिए ये खास दिन है। इस खास दिन को हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस दिन को पूरी शिद्दत के साथ सेलिब्रेट करते है और अपनी-अपनी मां के साथ खस बॉन्डिंग शेयर करते है। वैसे, आपको बता दें कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कई ऐसी एक्ट्रेसेस है, जो इस साल पहली बार अपने बच्चों के साथ फर्स्ट मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही है। इनमें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से लेकर प्रिटी जिंटा (Preity Zinta), भारती सिंह (Bharti Singh) और काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) के नाम भी शामिल है। नीचे देखें इस साल कौन-कौन सी हीरोइनें पहला फर्स्ट मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही है...
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपका बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इसी साल एक बेटी मालती मैरी की मां बनी है। हालांकि, उन्होंने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा किसी को नहीं दिखाय है। वहीं, भारती सिंह भी बेटे गोला की मां बनी अप्रैल में ही बनी है, उन्होंने भी अपने बेटे का चेहरा किसी को नहीं दिखाया है।
हाल ही में मां बनी काजल अग्रवाल ने अभी तक अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है। हालांकि उन्होंने ये बता दिया है उन्होंने अपने बेटे का नाम क्या रखा है।
प्रिटी जिंटा पिछले साल नवंबर में जुड़वां बच्चों की मां बनी थी। वे अपने बच्चों के साथ पहला मदर्स डे मना रही है। उन्होंने अभी तक अपने बच्चों का चेहरा तक नहीं दिखाया है।
टीवी की सात के नाम से फेमस देबीना बनर्जी पिछले महीना अप्रैल में ही मां बनी है। वे अपनी लाडली के साथ पहला मदर्स डे मना रही है। उन्होंने अभी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है।
एकता कपूर से शो कसौटी जिंदगी की सहित कई टीवी शोज में काम कर चुकी पूजा बनर्जी इसी साल मार्च में मां बनी थी। वे अपनी बेटी सना के साथ पहला मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही है।
टीवी सीरियलों में अलग-अलग किरदार निभाने वाली किश्वर मर्चेंट पिछले साल अगस्त में बेटे निरवीर की मां बनी थी। वे अपने बेटे के साथ पहला मदर्स डे मना रही है।
आदित्य नारायण की एक्ट्रेस पत्नी श्वेता अग्रवाल ने इसी साल फरवरी में बेटी के जन्म दिया था। श्वेता भी बेटी के साथ पहला मदर्स डे मना रही है। हालांकि, उन्होंने अभी तक अपनी लाडली का चेहरा नहीं दिखाया है।
ये भी पढ़ें
करीना-करिश्मा से ऐश्वर्या राय तक 10 PHOTOS में देखें कैसी है इन हीरोइनों की अपने बच्चों संग बॉन्डिंग
Mother's Day 2022 : मां को मनाना है तो ये गाना गुनगुनाना है, देखें टॉप 10 गाने