आमिर खान की बेटी को डिप्रेशन के बाद इस बीमारी ने घेरा, आयरा खान ने बताया किस बात का सता रहा डर

Published : May 01, 2022, 03:07 PM ISTUpdated : May 01, 2022, 03:10 PM IST
आमिर खान की बेटी को डिप्रेशन के बाद इस बीमारी ने घेरा, आयरा खान ने बताया किस बात का सता रहा डर

सार

आमिर खान की 25 साल की बेटी आयरा खान काफी समय से डिप्रेशन का शिकार है, लेकिन अब वे एक और बीमारी का शिकार हो गई, जिसके बारे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है।  

मुंबई. आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में उनकी फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया था। गाने की रिलीज के साथ ही उन्होंने फिल्म की लीड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ मिलकर एक फेदर चैलेंज सभी को दिया। इसी बीच आमिर की बेटी आयरा खान (Ira Khan) को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। कम ही लोग जानते है कि आयरा अपनी जिंदगी में भयानक डिप्रेशन के दौर से गुजरी है। वहीं, अब ये बात सामने आ रही है कि डिप्रेशन के बाद वे एक और बीमारी का शिकार हो गई है। एंग्जायटी अटैक से जूझ रही आयरा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की और बताया कि आखिर उन्हें किस बात का डर सबसे ज्यादा सता रहा है। उनकी पोस्ट पर फैन्स कमेंट्स कर रहे हैं और जल्दी ही ठीक होने की दुआएं भी मांग रहे हैं। 


एंग्जायटी अटैक आ रहे है- आयरा
आयरा खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें सेल्फी क्लिक करती नजर आ रही है। उन्होंने शेयर पोस्ट में लिखा- मुझे एंग्जायटी अटैक आने लगे है, बहुत घबराहट होती है और अंदर से बेचैनी महसूस करती हूं। मन बेहद विचलित हो जाता है। मुझे रोना और फिट्स तो आते रहे है लेकिन एंग्जायटी अटैक मुझे पहले कभी आया। ये बहुत ज्यादा पैनिक है। ये पैनिक और पैनिक अटैक के बीच का डिफरेंस, एंग्जायटी वर्सेस एंग्जायटी अटैक। उन्होंने आगे लिखा कि- जहां तक मैं इसे समझती हूं इसके कुछ सायकोलॉजिकल सिम्टम्स है जैसे धड़कन बढ़ना, सांस फूलना, इसके अलावा रोना। और ये धीरे-धीरे बनते है। ऐसा लगता है जैसे कयामत आ गई हो। हालांकि, मुझे नहीं पता पैनिक अटैक कैसा होता है। 


डॉक्टर से चेक कराना होगा- आयरा
आयरा खान ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- मैंने अपने थेरपिस्ट को इसके बारे में बताया था। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर ऐसा रेग्युलर हो रहा है तो मुझे डॉक्टर और थेरपिस्ट को इसके बारे में बताना होगा। यदि किसी को ये बताने के लिए शब्दों की जरूरत है कि वे कैसा फील कर रहे है, तो ये किसी की मदद हो सकती है। मेरे लिए यह काफी अजीब है, मैं सोना चाहती हूं (मेरे साथ ये रात में होता है) लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पा रही हूं क्योंकि ये रूकने का नाम नहीं ले रहा है। मैं अपने डर को पहचानने की कोशिश करती हूं और खुद से बातें भी करती हूं। लेकिन एक बार जब अटैक शुरू होता है कि मुझे इसे रोकने का कोई तरीका समझ में नहीं आता है। अभी तक मैंने यही सोचा है कि इसे दूर करने की जरूरत है, लेकिन बढ़ता जा रहा है। जब बढ़ता है तो पोपेय से बात करने और सांस लेने से इसे कुछ घंटे के लिए रोकने में मदद मिलती है। 


- आपतो बता दें कि आमिर खान की बेटी आयरा खान पहले भी अपनी मेंटल हेल्थ को लेकर बातें कर चुकी है। वे अपनी बात को लोगों के सामने में रखने में हिचकिचाती नहीं है। बता दें कि वे पिछले पांच साल से डिप्रेशन से जूझ रही है। आयरा, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी है। 

 

ये भी पढ़ें
क्या अनुष्का शर्मा की इन महंगी चीजों के बारे में जानते हैं आप, एक की कीमत सुनकर चकरा जाएगा माथा

अनुष्का शर्मा के सामने इस बात को लेकर रो पड़े थे विराट कोहली, वामिका के पापा ने खुद खोला था ये राज

मौत से पहले ही इरफान खान ने पत्नी और बच्चों के लिए कर दिया था इतने करोड़ की प्रॉपर्टी का इंतजाम

PHOTOS: जिस पत्नी को भोजपुरी स्टार पवन सिंह दे रहे तलाक वो है बेहद खूबसूरत, दबंग घराने से है ताल्लुक

लड़खड़ाते कदम और मम्मी करीना कपूर की उंगली थामे पहली बार नजर आया जेह का ये अंदाज, दिखा ऐसा स्वैग

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह