आखिर क्यों अपने बच्चों संग ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए आमिर खान, अब जाकर किया खुलासा, जताया अफसोस

Published : Aug 04, 2022, 08:40 AM ISTUpdated : Aug 04, 2022, 08:57 AM IST
आखिर क्यों अपने बच्चों संग ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए आमिर खान, अब जाकर किया खुलासा, जताया अफसोस

सार

आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसी बीच वे अपनी फिल्म का प्रमोशन करने करन जौहर के चैट शो कॉफी विद करन में पहुंचे, जहां उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि वे अपने बच्चों को ज्यादा वक्त नहीं दे पाए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा ( Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में आमिर खान  (Aamir Khan) के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor) लीड रोल है। फिल्म के दोनों स्टार करन जौहर के चैट शो कॉफी विद करन सीजन 7 में पहुंचे। इस दौरान आमिर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ के बारे में खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने अफसोस हो रहा है कि वे अपने बच्चे यानी जुनैद और आयरा खान के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाए। इस बात अहसास उन्हें कोविड लॉकडाउन के दौरान हुआ। उन्होंने शो में कहा- मैंने कोविड के दौरान बहुत आत्मनिरीक्षण किया और तब मुझे लगा कि वाकई काम की वजह से मैं अपने बच्चों के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाया। मैं जिस तरह से अपने काम के प्रति समर्पित रहता हूं, उस तरह का पालन पोषण मैं अपने बच्चों का नहीं कर पाया।


18 साल की उम्र में शुरू किया था आमिर खान ने काम
कॉफी विद करन में आमिर खान ने बताया- मुझे लगा कि जब से मैं 18 साल का था तभी से मैंने काम करना शुरू कर दिया। मैं अब 57 का हूं, अपनी पूरी लाइफ में फिल्मी जर्नी के दौरान मैंने अपने रिश्तों को उस तरह से नहीं संभाला जैसा मैं अपने काम को संभालता हूं। मुझे अचानक एहसास हुआ कि मैंने इरा और जुनैद के साथ ज्यादा समय नहीं बिताया है जब वे छोटे बच्चे थे। इसी बीच उन्होंने अपनी प्रेजेंट लाइफ को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा- पिछले कुछ महीनों से मुझे लगने लगा है कि मैं एक चेंज व्यक्ति हूं। मैं अब अपनी फैमिली, बच्चे, रीना के माता-पिता और किरण के साथ बहुत ज्यादा जुड़ गया हूं। बता दें कि आमिर अपनी दोनों पत्नी यानी रीना दत्ता और किरण राव से अलग हो चुके हैं। करन जौहर के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि मैं अब एक अलग व्यक्ति हूं। आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो सोचता हूं कि मैं हर कीमत पर अब इनके साथ वक्त बिताना चाहता हूं। उस वक्त मेरा दिमाग पूरी तरह से सिर्फ काम के बारे में ही सोचता था, लेकिन अब नहीं। 


रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर किया रिएक्ट
करन जौहर ने चैट शो में आमिर खान से रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर भी बात की। आमिर ने कहा- हां, मैंने फोटोज देखी। उनकी फिजीक काफी अच्छी है लेकिन मुझे लगा कि यह कुछ ज्यादा ही बोल्ड स्टेप था। आपको बता दें कि आमिर की लाल सिंह चड्ढा जिस दिन रिलीज हो रही है, उसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन भी रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। 

 

ये भी पढ़ें
खूब हुआ इन फिल्मों पर विवाद फिर भी बॉक्स ऑफिस पर जमाया सिक्का, अब दांव पर आमिर-अक्षय की इज्जत

कभी दिखी उदास तो कभी मुस्कराती आई नजर, PHOTOS में देखे बिना मेकअप करीना कपूर के डिफरेंट मूड्स

क्रॉप टॉप में पतली कमर दिखाती नजर आई शाहरुख खान की बेटी, श्वेता बच्चन संग यहां दिखी सुहाना, PHOTOS

क्या तलाक के बाद भी दोनों पत्नियों संग रिश्ते में हैं आमिर खान, किरण राव-रीना दत्ता को लेकर बोले ये

फुटपाथ पर रोती-बिलखती अर्पिता को अपने घर ले आए थे सलमान के पापा, आज कर रही खान परिवार पर राज

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह