
एंटरटेनमेंट डेस्क. बांग्ला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर सायन घोष (Sayan Ghosh) ने सोशल मीडिया के जरिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। उन्हें ये पैसा अपनी बहन का इलाज कराने के लिए चाहिए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से बताया है कि उनकी बहन चंद्रसेना कोनार चक्रवर्ती पिछले एक महीने से ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं और डॉक्टर्स ने उन्हें उनके बोन मेरो ट्रांसप्लांट की सलाह दी है, जिसके लिए मोटी रकम की जरूरत है।
सायन ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि उन्हें अपनी बहन के इलाज के लिए लगभग 50 लाख रुपए की जरूरत है। उन्होंने ब्लड डोनर्स से भी मदद की अपील की है। एक्टर ने पोस्ट के साथ अपना नंबर शेयर किया और दो लिंक भी साझा की हैं,जिनके माध्यम से उन्हें मदद पहुंचाई जा सकती है।
क्या लिखा सायन ने अपनी पोस्ट में?
सायन ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन की ताजा हालत के बारे में बताते हुए अपने फैन्स से मदद की अपील की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, "मेरी बहन चंद्रसेना कोनार चक्रवर्ती बीते एक महीने से कैंसर से जूझ रही है। डॉक्टर के अनुसार, उनके इलाज और बोन मेरो ट्रांसप्लांट के लिए 50 लाख रुपए से ज्यादा की जरूरत है। उनके लिए ओ पॉजिटिव ब्लड भी चाहिए। आप सभी से आग्रह है कि हमारी आर्थिक मदद करें और ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले डोनर हमसे संपर्क करें। अगर मैंने आप लोगों को थोड़ी-बहुत भी ख़ुशी दी है तो मुझे उम्मीद है कि दुख की इस घड़ी में आप मेरा साथ देंगे। आप नीचे दिए गए नम्बर पर जी-पे कर सक्ते हैं या फिर लिंक पर क्लिक कर भी हमें पैसे भेज सकते हैं।"
सायन की पोस्ट देखने के बाद उनके फैन्स और कलीग्स ने मदद का आश्वासन दिया है और उनकी बहन की तेजी से रिकवरी के लिए प्रार्थना की है। 'भयाबच्याका' और 'गोलमाल गोल' जैसे कई फिक्शन शोज को होस्ट कर चुके सायन को उनकी शानदार एक्टिंग और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है। उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म पर 'रेस्ट इन प्रेम' जैसी वेबसीरीज में काम किया है। उन्होंने 'सरदार ऊधम' और 'राजलोखी ओ श्रीकांतो' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
और पढ़ें...
विराट कोहली के होटल के बेडरूम का वीडियो लीक, भड़की अनुष्का शर्मा ने लगाई जमकर फटकार
रिलीज के 31 दिन बाद भी 'कांतारा' की रफ़्तार बरकरार, 'थैंक गॉड' और 'राम सेतु' से ज्यादा कमाई कर रही
अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या राय की 8 में से 5 फ़िल्में फ्लॉप, तीन 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।