इस महीने शादी करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन, जानें डिटेल

Published : Oct 30, 2022, 01:28 PM IST
इस महीने शादी करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन, जानें डिटेल

सार

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी को लेकर खबर आ रही है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की शादी की डेट भी फिक्स हो गई हैं। बता दें कि दोनों एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी देंगे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अफेयर्स और शादी के किस्से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस साल भी कई कपल्स ने अपनी रिलेशनशिप का आगे बढ़ाया और शादी के बंधन में बंधे। वहीं, पिछले काफी समय से सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी को लेकर बी-टाउन में चर्चा चल रही है। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। वहीं, अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की शादी की तारीख तय हो गई है। दोनों इसी साल दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं। दोनों शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स के पहुंचने की खबर है। आपको बता दें कि पहले खबर आई थी कि दोनों 2023 में शादी करेंगे।


दिल्ली में होगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी मुंबई में नहीं बल्कि दिल्ली में होगी। दरअसल, सिद्धार्थ दिल्ली से है और उनका परिवार और रिश्तेदार दिल्ली में ही रहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें दोनों के घरवालों ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। शादी से पहले दोनों ही अपने-अपने दोस्तों के लिए एक धमाकेदार कॉकटेल पार्टी भी ऑर्गेनाइज करेंगे। हालांकि, शादी को लेकर दोनों में से किसी ने भी अभी तक कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। फिर भी फैन्स दोनों को दूल्हा-दुल्हन के रूप में देखने का इंतजार कर रहे हैं। 


ऐसे करीब आए थे सिद्धार्थ-कियारा
आपको बता दें कि ब्लॉकबस्टर फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ और कियारा ने साथ में काम किया था। फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए थे और फिल्म रिलीज के बाद तो दोनों के अफेयर की खबरें भी उड़ने लगी थी। कपल साथ में छुट्टियां मनाने भी गया था। फिर बीच में खबर आई थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया, लेकिन कुछ ही दिनों में दोनों में पैचअप भी हो गया था। बात वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में रिलीज हुई सिद्धार्थ की फिल्म थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाती नजर नहीं आ रही है। फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह है। वहीं, कियारा की बात करें तो इस साल आई उनकी दोनों फिल्में भूल भुलैया 2 और जुगजुग जियो हिट रही है। अब वे कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म शहजादे में काम कर रहे है, जिसकी शूटिंग फिलहाल जारी हैं।

 

ये भी पढ़ें
आंखों में सूरमा लगा हैलोविन पार्टी में आर्यन खान, PHOTOS में देखें जाह्नवी-सारा में कौन दिखा SEXY

जितने BOX OFFICE पर राम सेतु ने नहीं कमाए, उससे ज्यादा तो अक्षय कुमार ने वसूली फीस, इनको मिले इतने

30 दिन में 300 Cr की 8 फिल्में BOX OFFICE पर मचाएंगी बवाल, इनमें सलमान-SRK-अक्षय की 1 भी मूवी नहीं

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?