
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा (Malvi Malhotra) पर बीते सोमवार को रात 9 बजे मुंबई में चाकू से जानलेवा हमला हुआ था। मालवी पर उनके दोस्त योगेश महिपाल ने हमला किया। योगेश ने मालवी के पेट और दोनों हाथों पर चाकू मारा क्योंकि एक्ट्रेस ने उसका मैरिज प्रपोजल ठुकरा दिया था। हमले के बाद से मालवी कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती हैं। मालवी की प्लास्टिक सर्जरी भी करनी पड़ी है। मालवी ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुई इस खौफनाक घटना के बारे में खुलकर बात की है। बता दें कि मालवी पर हमला करने वाला योगेश नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़, निया शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला जैसे सेलेब्स के साथ काम कर चुका है। मुझे मार खुद भी मरना चाहता था योगेश...
इंटरव्यू में मालवी ने बताया कि योगेश न केवल उन्हें जान से मार देना चाहता था, बल्कि अपने आपको भी खत्म करना चाहता था। मालवी के मुताबिक, घटना की रात अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर मेरी मीटिंग थी। मीटिंग के बाद मैं अपने घर जा रही थी, तभी एक लड़का अपनी कार से मेरा पीछा करने लगा। इसके बाद उसने अचानक अपनी कार रोकी और मुझसे कहा- 'मेरी कार में दो मिनट के लिए बैठ जाओ, इसके बाद मैं तुम्हें कभी परेशान नहीं करूंगा। मैंने उसकी बात नहीं सुनी। मैं कर में नहीं बैठी और ना ही उससे बात की। मैंने उससे बस इतना कहा कि मेरा पीछा मत करो, नहीं तो मैं पुलिस में शिकायत कर दूंगी।
मदद के लिए कोई नहीं आया सामने :
मालवी के मुताबिक, इसके बाद उसने 100 मीटर दूर कार पार्किंग में लगाई। मेरे पीछे से आया और चाकू से मुझ पर हमला कर दिया। उसने मेरे पेट पर चाकू मारा। इसके बाद वो कहता रहा- मैं तुम्हें जान से मार दूंगा और खुद भी मर जाऊंगा। तुम्हें जीने नहीं दूंगा। 15 सेकंड के अंदर उसने चाकू से मुझ पर कई वार किए। इसके बाद वहां 20-25 लोग इक्कठा हो गए लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया क्योंकि उन्हें लगा कि वो उनपर भी हमला कर देगा।
इन फिल्मों में काम कर चुकीं मालवी :
बता दें कि हिमाचल की रहने वाली मालवी तेलुगू फिल्म 'कुमारी 21 एफ', तमिल फिल्म 'नदिक्कू एंडी', हिंदी फिल्म 'होटल मिलन' और टीवी सीरियल 'उड़ान' में काम कर चुकीं हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ विज्ञापनों में भी काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।