
Money laundering case: प्रवर्तन निदेशालय ने मशहूर फिल्म अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह को मनी लॉन्ड्रिंग केस में समन किया है। ईडी ने तेलंगाना के केसीआर की पार्टी के विधायक पायलट रोहित रेड्डी को भी तलब किया है। पायलट रोहित रेड्डी, टीआरएस एमएलए खरीद-फरोख्त कांड के शिकायतकर्ता हैं। दोनों को अलग-अलग मामलों में अलग-अलग तारीखों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
रकुल प्रीत सिंह के पहले कईयों से हो चुकी पूछताछ
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह को ईडी ने ड्रग्स से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में तलब किया है। ईडी अधिकारियों ने बताया कि फिल्म अभिनेत्री से ड्रग्स केस में मनी लॉन्ड्रिंग किए जाने के मामले में पूछताछ की जाएगी। ड्रग्स केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी कर रही है। इस केस में तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर निशाने पर हैं। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पहले तेलुगू फिल्म उद्योग के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा चुकी है। रकुल प्रीत सिंह को एजेंसी ने सोमवार को तलब किया है।
बीआरएस विधायक पायलट रोहित रेड्डी भी तलब
रकुल प्रीत सिंह के अलावा भारत राष्ट्र समित (बीआरएस) के विधायक पायलट रोहित रेड्डी को भी ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की पार्टी के विधायक रोहित रेड्डी को एक ड्रग केस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दरअसल, विधायक पायलट रोहित रेड्डी व दो अन्य लोग करीब तीन साल पहले बेंगलुरू में हुए पार्टी में शामिल हुए थे। फिल्मी हस्तियों की इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था। सीबीआई के अलावा इस मामले की जांच ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग के शक में कर रही है। इसी मामले में विधायक पायलट रोहित रेड्डी को बुलाया गया है। बता दें कि तेलंगाना में टीआरएस विधायक खरीद-फरोख्त केस में रेड्डी भी शिकायतकर्ता हैं। इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है और बीजेपी के कई बड़े नेता इस केस में आरोपी हैं। रेड्डी ने तीन दिन पहले ही एसआईटी को अपना बयान दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें:
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा नहीं नेहरू की गलतियों की प्रायश्चित यात्रा निकाले हैं: जेपी नड्डा