ढाई साल की बेटी के सामने एक्ट्रेस की गोली मारकर हत्या, पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की घटना

सार

एक्ट्रेस के पति ने पुलिस को बताया है कि हथियारबंद 3 बदमाशों ने लूट के इरादे से उन पर हमला किया था। घटना बुधवार सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। एक्ट्रेस अपने पीछे पति और ढाई साल की बेटी को छोड़ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की ख़ुदकुशी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और एक्ट्रेस की मौत की खबर सामने आई है। इस एक्ट्रेस की गोली मारकर हत्या की गई है। एक्ट्रेस का नाम रिया कुमारी बताया जा रहा है, जो झारखंड की रहने वाली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो रिया कुमारी ने झारखंड के लोकल सीरियल 'वह चलचित्र' में काम किया था और वे जानी-मानी यूट्यूबर थीं।

कोलकाता जा रही थीं रिया कुमारी

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रिया कुमारी सड़क मार्ग से रांची से कोलकाता जा रही थीं। उनके साथ उनके डायरेक्टर पति स्वामी प्रकाश कुमार और ढाई साल की बेटी थी। प्रकाश ड्राइविंग सीट पर थे और रिया कुमारी बेटी को लेकर बगल वाली सीट पर बैठी हुई थीं। हावड़ा जिले के बगनान में कुछ बदमाशों ने लूट के इरादे से कार पर पर हमला कर दिया। वे स्वामी प्रकाश कुमार को लूटने की कोशिश कर रहे थे तो रिया कुमारी ने बीच में आकर उन्हें बचाने की कोशिश की। यह देख लुटेरों ने उन पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

कुछ देर के लिए रोकी थी कार

बताया जा रहा है कि प्रकाश लगातार गाड़ी चला रहे थे, जिससे उन्हें थकान महसूस होने लगी थी। उन्होंने कुछ देर आराम करने के इरादे से बगनान के महिषरेखा पुल के पास गाड़ी रोकी थी। इस दौरान हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनसे रंगदारी मांगने की कोशिश की। प्रकाश ने लूट रोकने की कोशिश की और रिया उनकी मदद के लिए आगे आईं। इसी दौरान लुटेरों ने उन पर गोली चला दी, जिससे वे तुरंत ही जमीन पर गिर गईं। बताया जाता है कि गोली रिया के कान में लगी थी। रिया को गिरता देख लुटेरे मौके से भाग खड़े हुए। प्रकाश ने बेटी को कार की पीछे वाली सीट पर बैठाया और खुद ने लहुलुहान रिया को उठाकर कार की डिक्की में रखा।

रिया के पति ने यह बताया

रिया के पति के मुताबिक़, वहां आसपास मदद के लिए कोई नहीं था और वे लहुलुहान हालत में अपनी पत्नी को बैक सीट पर नहीं रख सकते थे, क्योंकि उनके साथ बच्ची भी थी। अपनी पत्नी कार की डिक्की में रखकर वे ड्राइव कर राजापुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले पीरतला के पास पहुंच गए। इसके बाद वे स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उलुबेलिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बगनान पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रकाश का बयान दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

और पढ़ें...

आर्थिक तंगी से जूझ रहा कॉमेडी शो 'FIR' का एक्टर, हालत इतनी खराब कि इलाज के पैसे तक नहीं

'आशिकी गर्ल' अनु अग्रवाल को फिर मिला प्यार! 53 साल की एक्ट्रेस ने कहा- SEX तो कब का खत्म हो गया

'पठान' को टक्कर देगी 'Gandhi Godse Ek Yudh', फिल्म की रिलीज डेट का हो गया एलान

लव जिहाद वालों के लिए मिसाल हैं ये 10 कपल, अलग धर्म होते हुए सालों से निभा रहे एक-दूसरे का साथ

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन