- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- लव जिहाद वालों के लिए मिसाल हैं ये 10 कपल, अलग धर्म होते हुए सालों से निभा रहे एक-दूसरे का साथ
लव जिहाद वालों के लिए मिसाल हैं ये 10 कपल, अलग धर्म होते हुए सालों से निभा रहे एक-दूसरे का साथ
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की ख़ुदकुशी के बाद उनके बॉयफ्रेंड शीजान खान (Sheezan khan) को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट किया। 28 साल के शीजान पर 20 साल की तुनिशा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। लेकिन महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने दावा किया है कि यह लव जिहाद (Love Zihad) का मामला है। यह वाकई ऐसा है या नहीं, यह तो पुलिस जांच के बाद ही साफ़ हो पाएगा। वैसे फिल्म इंडस्ट्री ऐसी जगह है, जहां लव जिहाद जैसे मामले कम ही देखने को मिलते हैं। कई सेलेब्रिटी कपल्स तो ऐसे हैं जो अलग धर्म के होने बावजूद सालों से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं। और तो और, ये सेलेब्रिटीज अपने पार्टनर के प्रति इतने वफादार हैं कि कभी उनके किसी और के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बात भी सुनने को नहीं मिली है। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही 10 सेलेब्रिटी कपल्स पर...

शाहरुख़ खान और गौरी छिब्बर की शादी 25 अक्टूबर 1991 को हुई थी। वे पिछले 31 साल से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं। दोनों के तीन बच्चे हैं, जिनका नाम आर्यन, सुहाना और अबराम है। शाहरुख़ मुस्लिम और गौरी हिंदू हैं और उनके घर में सभी त्योहार-पर्व धूमधाम से मनाए जाते हैं।
सुनील शेट्टी हिंदू हैं, जबकि उनकी पत्नी माना कादरी मुस्लिम कम्युनिटी से ताल्लुक रखती हैं। 1991 में उनकी शादी हुई और बीते 31 साल से वे एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं। उनके दो बच्चे हैं अथिया और अहान और दोनों ही फिल्मों में डेब्यू कर चुके हैं।
बॉलीवुड फिल्मों की दिग्गज डायरेक्टर फराह खान ने 2004 में फिल्मों के एडिटर शिरीष कुंदर से शादी की और 18 साल से बिना किसी विवाद के उनका रिश्ता पटरी पर चल रहा है। दोनों तीन ट्रिपलेट बच्चों ज़ार, दिवा और आन्या के पैरेंट्स हैं।
फिल्म अभिनेता, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अतुल अग्निहोत्री की शादी 1995 में सलमान खान की बहन अलविरा खान से हुई थी। दोनों 27 साल से एक-दूसरे के साथ हैं और बिना किसी विवाद के उनका रिश्ता चल रहा है। कपल के दो बच्चे अलिजेह और अयान हैं।
अरशद वारसी मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं, जबकि उनकी पत्नी मारिया गोरेट्टी क्रिस्चियन हैं। दोनों बीते 31 साल से एक-दूसरे का साथ निभा रहे हैं। उनकी शादी 1991 में हुई थी। कपल के दो बच्चे हैं जेक और जेन जो।
हिंदू धर्म से ताल्लुक रखने वाले मनोज बाजपेयी की पत्नी नेहा खान मुस्लिम धर्म से हैं। दोनों की शादी 1998 में हुई थी। बीते 24 सालों से उनका रिश्ता अनवरत चल रहा है। मनोज और नेहा की एक बेटी है, जिसका नाम कपल ने अवा नायला रखा है।
गुजरे जमाने की दिग्गज अदाकारा मुमताज मुस्लिम धर्म से हैं, जबकि उनकी शादी सिंधी कम्युनिटी से ताल्लुक रखने वाले बिजनेसमैन मयूर माधवानी से हुई। 1974 में हुई यह शादी 48 साल बाद भी सतत रूप से चल रही है। मुमताज और मयूर के दो बच्चे हुए, जिनका नाम नताशा और तान्या है। इनमें से नताशा की शादी फरदीन खान के साथ हुई है।
आदित्य पंचोली हिंदू हैं और उनकी पत्नी जरीना वहाब मुस्लिम। उनकी शादी 1986 में हुई थी। आदित्य पंचोली के बीच में कुछ अफेयर्स भी सुनने को मिले थे। लेकिन जरीना के साथ उनका रिश्ता बीते 36 साल से अनवरत चल रहा है। कपल के दो बच्चे हैं, जिनका नाम और सूरज और सना है।
दिवंगत अभिनेता इरफ़ान खान ने हिंदू धर्म से ताल्लुक रखने वाली सुतापा सिकदर को जीवन संगिनी बनाया और अंतिम सांस तक उनका साथ निभाया। 1995 में इरफ़ान की शादी सुतापा से हुई और 2020 में उनका इंतकाल हो गया। दोनों इरफ़ान के निधन तक 25 साल तक एक-दूसरे के साथ रहे। कपल के दो बच्चे हैं, जिनका नाम बाबिल और अयान खान है।
गुजरे जमाने के दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त की मैरिड लाइफ आज के यूथ के लिए मिसाल है। 1958 में उन्होंने मुस्लिम धर्म की लड़की नर्गिस से शादी की थी, जो 1981 में एक्ट्रेस के निधन तक सतत चली। कपल का 23 साल का साथ था। दोनों के तीन बच्चे संजय दत्त, नम्रता दत्त और प्रिया दत्त हुए।
और पढ़ें...
'तारक मेहता...' के अय्यर की तो निकल पड़ी, 42 की उम्र में करेंगे 'बबिताजी' से भी सुंदर लड़की से शादी
6 PHOTOS: सलमान खान की फैन ने सीने पर बनवाई उनकी PHOTO, सुपरस्टार ने बालकनी में आकर किया सलाम
पार्टी में सलमान खान ने EX-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी को किया KISS, गले भी लगे, देखें 7 PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।