
एंटरटेनमेंट डेस्क, Khesari Lal Yadav promotion of Tabla : बिहार के नवादा में भोजपुरी पावर स्टार खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम से जमकर हंगामा हो गया है। 1 नवंबर यानि मंगलवार को खेसारी लाल के कार्यक्रम में मौजूद भीड़ ने मंच के सामने लगी कुर्सियां तोड़ दीं, यहां मौजूद दर्शकों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की, जिससे पूरे मैदान में अफरातफरी मच गई । जैसे ही स्टेज के आगे लोगों के बीच हंगामा शुरू हुआ यहां भगदड़ मच गई । खेसारी लाल यादव नवादा के रजौली में छठ के मौके पर डांस प्रोग्राम की प्रस्तुति देने आए थे।
आयोजकों के सभी इंतजाम हुए फेल
खेसारी लाल यादव के कार्यक्रम के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटी थी। वहीं उम्मीद से ज्यादा लोग आ जाने के बाद यहां सुरक्षा के सभी इंतजाम चरमरा गए। क्राउड को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को यहां लाठीचार्ज भी करना पड़ा । इस दौरान भीड़ में मौजूद एक शख्स बेहोश हो गया। फैंस की सांसे रुकता देख खेसारी ने मंचसे उन्हें जल्द हॉस्पिटल ले जाने के बारे में कहा, इसके बाद यहां मौजूद लोगों ने उसके चेहरे पर पानी की छींटे डाले, इसके बाद उसे होश आया ।
भगदड़ ने बिगाड़ी स्थितियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खेसारी लाल यादव के इस कार्यक्रम में आम लोग ही नहीं बल्कि कई दलों के नेता भी आए थे। इस मंच पर कार्यक्रम शुरु होने के पहले इन्हीं नेताओं ने जमकर भाषणबाजी भी की, इस वजह से डांस प्रोग्राम में काफी देर हो गई थी। जब दर्शकों को सब्र का बांध टूट गया, तो उन्होंने हंगामा शुरु कर दिया । इसके बाद तो बिहार की भीड़ बेकाबू हो गई, यहां मौजूद भीड़ ने कुर्सियां तोड़ना शुरु कर दी। इसके बाद भगदड़ मच गई। वहीं इस दौरान कई फैंस गिर गए, कुछ संभल गए लेकिन इस दौरान अफरातफरी की वजह से एक फैंस बेहोश हो गया। वहीं इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार दिया है। घायल की हालत बेहतरबताईगई है।
ये भी पढ़ें-
अभिषेक बच्चन संग ऐश्वर्या राय की 8 में से 5 फ़िल्में फ्लॉप, तीन 10 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाईं
500 Cr की Adipurush के मेकर्स को इस सुपरस्टारने दिया झटका, प्रभास की फिल्म को लेकर लेना पड़ा फैसला
विराट कोहली के होटल के बेडरूम का वीडियो लीक, भड़की अनुष्का शर्मा ने लगाई जमकर फटकार
6 PHOTOS: हाईट में मॉम ऐश्वर्या राय को टक्कर दे रही बेटी, आराध्या बच्चन की क्यूट स्माइल ने जीता दिल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।