किसी को भनक तक नहीं लगने दी ऐश्वर्या राय-अभिषेक ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की, बस ये हुए शामिल

Published : Nov 20, 2022, 03:16 PM IST
किसी को भनक तक नहीं लगने दी ऐश्वर्या राय-अभिषेक ने बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन की, बस ये हुए शामिल

सार

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन का 11वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया, हालांकि, इस सेलिब्रेशन की किसी को भनक तक नहीं लगने दी। जश्न में शामिल सेलेब्स की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) 11 साल की हो गई है। आराध्या का जन्म 16 नवंबर को हुआ था। वैसे, हर साल बच्चन फैमिली आराध्या का जन्मदिन धूमधाम से मनाता है, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं। कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज सामने आई, तब कहीं जाकर पता चला कि जन्मदिन पर जश्न मनाया गया था। रिपोर्ट्स की मानें को ऐश-अभिषेक ने इस बार बेटी का जन्मदिन ग्रैंड लेवल पर नहीं किया और यही वजह से इसकी भनक किसी को नहीं लगी। खबरों की मानें तो इस सेलिब्रेशन में घर-परिवारवालों के अलावा महज कुछ ही लोग शामिल हुए थे। आपको बता दें कि नातिन को जन्मदिन की बधाई देने नानी वृंदा राय विशेषतौर पर पहुंची थी। 

 


आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज वायरल
आपको बता दें कि आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि, वायरल वीडियोज और फोटोज में इनसाइड फोटोज देखने को नहीं मिल रही है। बस बच्चन हाउस के बार उन सेलेब्स की फोटोज देखने मिल रही है, जो इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए थे। पार्टी में जेनेलिया डीसूजा अपने दोनों बेटों के साथ शामिल हुई थी। इसके अलावा अभिषेक बच्चन का खास दोस्त बंटी वालिया भी फैमिली के साथ स्पॉट हुए। 

 


- आपको बता दें कि आराध्या बच्चन को बर्थडे विश करने बुआ श्वेता बच्चन भी खासतौर पर पहुंची थी। सेलिब्रेशन इवेंट में जाते वक्त श्वेता का क्लिक किया गया। श्वेता के साथ ऐश्वर्या राय भी नजर आई। इस मौके पर ऐश्वर्या ने सफेद लॉन्ग शर्ट और जीन्स कैरी कर रखी थी। 

 


- सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें मां-बेटी के बीच खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि दोनों मैचिंग कलर की ड्रेस में मुस्कराती नजर आ रही है। बता दें कि ऐश अपनी बेटी को लेकर काफी पजेसिव है। 

 

ये भी पढ़ें
जवान बेटे की आत्महत्या और आर्थिक संकट ने बर्बाद कर दिया था कबीर बेदी को, खुद बताया लाइफ का खौफनाक सच

FLOP अक्षय कुमार को जब लगा था जबरदस्त झटका, एक प्रोड्यूसर ने याद दिलाई थी औकात, करी थी बेइज्जती

DISASTER रहा सुष्मिता सेन का करियर, 27 फिल्मों में से 2 को छोड़ सभी FLOP, 7 साल से स्क्रीन से गायब

50 Cr की Drishyam 2 के लिए अजय देवगन ने वसूली इतनी फीस, हैरान करेगी तब्बू-अक्षय खन्ना को मिली रकम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई