
एंटरटेनमेंट डेस्क. दो बार कैंसर को मात दे चुकीं बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) 20 दिनअस्पताल में भर्ती रहने के बाद दुनिया को अलविदा कह गईं। 1 नवम्बर को ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें एडमिट कराया गया था। एक्ट्रेस के अस्पताल का बिल लाखों रुपए में पहुंच चुका था। हालांकि, उनके परिवार ने किसी से किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं मांगी थी। फिर भी सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने स्तर पर आगेआते हुए महत्वपूर्ण फैसला लिया था कि वे एंड्रिला के इलाज का पूरा खर्च उठाएंगे।
परिवार की जमा-पूंजी खर्च होती गई
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एंड्रिला शर्मा के इलाज में उनके परिवार की जमा-पूंजी लगभग-लगभग खर्च हो गई। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस के निधन तक अस्पताल का बिल 12 लाख रुपए को पार कर गया था। इस कठिन समय में सिंगर अरिजीत सिंह ने मदद का हाथ बढ़ाया था। कहा जा रहा है कि सिंगर ने एंड्रिला के इलाज का पूरा खर्च उठाने का वादा किया था। इसमें वह खर्च भी शामिल था, जो एक्ट्रेस के इलाज पर आगे होता। फिर चाहे उन्हें इलाज के लिए प्रदेश से बाहर ही क्यों ना ले जाना पड़ता।
हावड़ा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थीं
एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा हावड़ा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे कोमा में थीं। एक्ट्रेस के फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स उनकी सलामती के लिए दुआ कर रहे थे। डॉक्टर्स अपनी ओर से बेहतर ट्रीटमेंट दे रहे थे, लेकिन सेहत में किसी तरह का सुधर नहीं हुआ था। एक नवम्बर को एंड्रिला को ब्रैंड स्ट्रोक हुआ था। हालांकि, तुरंत जी CPR देकर उनकी जान बचा ली गई थी। बाद में उन्हें कई कार्डिएक अरेस्ट आए और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा।
दिमाग में कई क्लॉट्स की बात सामने आई थी
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सीटी स्कैन की रिपोर्ट में उनके दिमाग कई ब्लड क्लॉट्स की बात सामने आई थी, लेकिन एक्ट्रेस की हालत इतनी खराब टी कि उनका ऑपरेशन नहीं किया जा सका। डायग्नोसिस के बाद एक्ट्रेस को हाई मेडिसिन के डोज दिए गए थे, ताकि वे क्लॉट्स से मुक्ति पा सकें।
कई सीरियल-फिल्मों में दिखीं एंड्रिला
हमेशा से एक्ट्रेस बनने का सपना देखने वाली एंड्रिला शर्मा ने टीवी सीरियल 'झुमुर' से एक्टिंग डेब्यू किया था। उन्हें बंगाली फिल्म 'भोले बाबा पार करेगा' में ही देखा गया था। उन्होंने 'जीवन ज्योति' और 'एंड जियों काठी' जैसे OTT प्लेटफॉर्म के प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है।
और पढ़ें...
FLOP अक्षय कुमार की 14 डिजास्टर फ़िल्में, 3 तो ऐसी कि एक करोड़ रुपए तक नहीं कमा सकीं
FLOP अक्षय कुमार इस फिल्ममेकर संग करना चाहते थे 100 फ़िल्में, जानिए क्या है पूरा माजरा
'दीया और बाती...' की एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती, बोली- शादी के सवाल पर एक्टर ने की थी मारपीट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।