Aishwarya Rai संग सरस्वती पूजा करती नजर आई Aaradhya Bachchan, खुले बाल और पीला दुपट्टा ओढ़े दिखी खूबसूरत

Published : Feb 06, 2022, 08:56 AM IST
Aishwarya Rai संग सरस्वती पूजा करती नजर आई Aaradhya Bachchan, खुले बाल और पीला दुपट्टा ओढ़े दिखी खूबसूरत

सार

बसंत पंचमी पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम बेटी आराध्या बच्चन के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कोई कैप्शन नहीं लिखा बल्कि ढेर सारी इमोजी शेयर की है। सामने आई फोटो में मां-बेटी मां सरस्वती की मूर्ति के सामने हाथ जोड़े नजर आ रही है। 

मुंबई. देशभर में बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने इस मौके पर मां सरस्वती की पूजा। इस मौके पर ज्यादातर सेलेब्स पीले रंग के आउटफिट में नजर आए। वहीं, कुछ घंटे ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने अपने इंस्टाग्राम बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कोई कैप्शन नहीं लिखा बल्कि ढेर सारी इमोजी शेयर की है। सामने आई फोटो में मां-बेटी मां सरस्वती की मूर्ति के सामने हाथ जोड़े नजर आ रही है। आराध्या ने अपने हाथों में फूल ले रखा है और वे मुस्करा रही है। खुले बाल और पीला दुपट्टा ओढ़े आराध्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। वहीं, ऐश्वर्या राय भी मांग में सिंदूर लगाए खुले बालों में सुंदर दिख रही है। उनकी फोटो पर फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं।


फिलहाल घर पर ही वक्त बीता रही ऐश्वर्या राय
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय लंबे समय से कहीं नजर नहीं आई है। वे फिलहाल परिवार के साथ घर पर वक्त बीता रही है। अभी उनके पास किसी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर भी नहीं है। हां, वे डायरेक्टर मणि रत्नम की साउथ फिल्म पोन्नियन सेलवन में जरूर काम कर रही है। इस फिल्म में उनका डबल रोल है। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए हैं। बता दें कि ऐश आखिरी बार 2018 में आई फिल्म फन्ने खां में नजर आई थी। 


कुछ महीने पहले फंसा थआ इस केस में नाम
आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ऐश्वर्या राय का नाम पनामा पेपर्स लीक केस में फंसा था। इस केस में उनसे दिल्ली में करीब 6 घंटे कर पूछताछ की गई थी। दरअसल, 2016 में ब्रिटेन में पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स दस्तावेज लीक हुए थे। इसमें भारत समेत दुनियाभर की कई बड़ी हस्तियों के नाम शामिल थे। इस मामले में भारत से बच्चन फैमिली का नाम भी सामने आया था। रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को 4 कंपनियों का डायरेक्टर बनाया गया था। इनमें से तीन बहामास में थीं, जबकि एक वर्जिन आइलैंड्स में थी। इन कंपनियों को 28 साल पहले यानी 1993 में बनाया गया। इन कंपनियों की कुल पूंजी 5 हजार से 50 हजार डॉलर के बीच थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2005 में ऐश्वर्या राय को पहले इनमें से एक कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त गया था। बाद में उन्हें कंपनी का शेयर होल्डर बना दिया गया। कंपनी का नाम अमिक पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड था, जिसका मुख्यालय वर्जिन आइलैंड्स में था। ऐश्वर्या के अलावा उनके पेरेंट्स और भाई आदित्य राय (Aditya Rai) भी इसमें उनके पार्टनर थे। हालांकि, 2008 में यह कंपनी बंद हो गई थी।

 

ये भी पढ़ें
Lata Mangeshkar की बचपन से लेकर जवानी तक की देखें अनदेखी तस्वीरें, जो बेशकीमती यादों से है लिपटी

Lata Mangeshkar ने अपनी इस कीमती चीज का करवाया है बीमा, इंश्योरेंस की लिस्ट में ये सितारे भी शामिल

Deepika Padukone संग रोमांस करने वाले एक्टर ने कहा- नहीं पता था कि फिल्म में इस हद तक बोल्ड सीन होंगे, PHOTOS

Puja Banerjee Birthday: 15 साल की उम्र में घर छोड़कर भाग गई थी पूजा बनर्जी, जानें कैसे पहुंची इस मुकाम तक

Abhishek Bachchan Birthday: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अभिषेक बच्चन, पर पत्नी Aishwarya Rai उनसे कहीं आगे

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह