1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली ऐश फिलहाल पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ रोम में बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बात अभिषेक और ऐश्वर्या की नेटवर्थ की करें तो ऐश इस मामले में भी पति से अमीर है।
मुंबई. बच्चन बहू यानी ऐश्वर्या राय 46 साल की हो गईं हैं। 1 नवंबर, 1973 को कर्नाटक के मेंगलुरू जन्मी ऐश यूं तो आर्किटेक्ट बनना चाहती थी, लेकिन किस्मत ने उन्हें मॉडलिंग फील्ड में उतार दिया। उन्हें मॉडलिंग का पहला ऑफर कैमलिन कंपनी की ओर से मिला था। इस वक्त उनकी उम्र मात्र 15 साल थी। 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली ऐश फिलहाल पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या के साथ रोम में बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। बात अभिषेक और ऐश्वर्या की नेटवर्थ की करें तो ऐश इस मामले में भी पति से अमीर है। ऐश्वर्या की नेटवर्थ 245 करोड़ रुपए हैं। वहीं, अभिषेक की नेटवर्थ 210 करोड़ करोड़ रुपए (networthier.com के मुताबिक) है।
फिल्म के अलावा और भी है कमाई का जरिया:
आपको बता दें कि फिलहाल ऐश के पास किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं है। वे आखिरी बार 2018 में आई फिल्म 'फन्ने खां' में नजर आईं थीं। बता दें कि ऐश की कमाई का जरिया केवल फिल्में नहीं हैं। वे फिल्मों के अलावा कर्मिशियल ऐड से अच्छी खासी कमाई करती हैं। वे एक विज्ञापन के करीब 4-5 करोड़ रुपए लेती हैं।
करोड़ों की है गाड़ियां:
ऐर्श्वया के पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है, जिनकी कीमत करोड़ों में है। उनके पास मर्सिडीज बेंज एस 500 कार है, जिसकी कीमत करीब 2.35 करोड़ रुपए हैं। इसके अलावा बेंटले सीजीटी (3.12 करोड़ रुपए), मर्सिडीज बेंज एस350डी (1.333 करोड़ रुपए), बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी (3.29 करोड़ रुपए) कारें हैं।
बांद्रा में 30 करोड़ का अपार्टमेंट:
मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ऐश का एक अपार्टमेंट हैं, जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए हैं। ये अपार्टमेंट 5500 स्क्वेयर फिट में फैला है। ऐश्वर्या की प्रॉपर्टी सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है। इसमें सबसे खास है दुबई स्थित लैविश विला। दुबई के पॉश प्रॉपर्टी जुमेराह गोल्फ एस्टेट में उनका विला है। रिजॉर्ट होम स्टाइल में बने इस बंगले का इंटीरियर शानदार है। लैविश बेडरूम, स्विमिंग पूल, होम थिएटर, वॉशरूम, पूल टेबल, गोल्फ एरिया सहित कई सुविधाएं इस विला में मौजूद हैं। ये विला सैंक्चुरी फॉल्स एरिया में स्थित है।
शादी में पहनी थी 50 लाख की अंगूठी:
ऐश और अभिषेक की शादी 2007 में हुई थी। बता दें कि ऐश ने शादी में करीब 50 लाख रुपए की अंगूठी और लगभग 70 लाख रुपए की साड़ी पहनी थी। दोनों की एक बेटी है आराध्या।
साउथ की फिल्म से किया डेब्यू:
ऐश ने साउथ की फिल्म 'इरुवर' (1997) से एक्टिंग करियर शुरू किया था, जिसे मणिरत्नम ने निर्देशित किया था। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'और प्यार हो गया' (1999) है। ऐश्वर्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) से पहचान मिली। उन्होंने 'देवदास' (2002), 'धूम 2' (2006), 'उमराव जान' (2006), 'गुरु' (2007), 'सरकार राज' (2008), 'हमारा दिल आपके पास है' (2000), 'मोहब्बतें' (2000), 'ताल' (1999), 'आ अब लौट चलें (1999), 'जोधा अकबर' (2008) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।