ऐश्वर्या राय ने मनाया मां का बर्थडे, नानी को लाड करती दिखी आराध्या तो सास संग यूं दिखे अभिषेक बच्चन

Published : May 24, 2022, 09:25 AM IST
ऐश्वर्या राय ने मनाया मां का बर्थडे, नानी को लाड करती दिखी आराध्या तो सास संग यूं दिखे अभिषेक बच्चन

सार

ऐश्वर्या राय ने अपनी मां वृंदा राय का जन्मदिन बीती रात मनाया। सेलिब्रेशन से जुड़ी कुछ फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। सामने आई फोटोज में ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ नजर आ रही है। 

मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इन दिनों कुछ ज्यादा ही लाइमलाइट में बनी हुई है। हाल ही में वे कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) में अपना जलवा दिखाकर लौटी है। कान्स के रेड कारपेट पर उन्होंने अपने स्टाइलिश लुक से सभी को घायल किया। वहीं, बीती ऐश्वर्या राय ने मां वृंदा राय का 71वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौक की कुछ फोटोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। सामने आई फोटोज में ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ नजर आ रही है। फोटोज में ऐश फैमिली सेल्फी क्लिक करती नजर आ रही है और सभी पोज देते दिख रहे है। ऐश्वर्या राय की मां के जन्मदिन के मौके पर फैन्स उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे है। 

 


नानी के साथ दिखी आराध्या बच्चन की बॉन्डिंग
ऐश्वर्या राय ने अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर जो फोटोज शेयर की है, उसमें आराध्या बच्चन की नानी के साथ खास बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि आराध्या ने नानी के गले में हाथ डाल रखा है और उनके दूसरे हाथ फूल है। वे नानी की गले लगाते हुए मुस्करा कर पोज देती नजर आ रही है। फोटो में अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे है, जो सास के पीछे खड़े होकर पोज दे रहे है। बता दें कि ऐश्वर्या राय ने तीन फोटो शेयर की है। एक फोटो में उनका मां वृंदा राय नजर आ रही है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- जन्मदिन मुबारक हो प्यारी मां-दोड्डा आपको हमेशा के लिए ढेर सारा प्यार, भगवान हमेशा सभी को आशीर्वाद दें। इसके साथ ही उन्होंने ढेर सारे दिलवाले इमोजी भी शेयर किए है। वहीं, अन्य दो फोटो में उन्होंने कैप्शन की जगह दिलवाला इमोजी शेयर किया है।


कान्स 2022 में रहा ऐश्वर्या राय का जलवा
ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में इस साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर वॉक किया था। कान्स 2022 में ऐश्वर्या के लुक्स की बात करें तो वे इवेंट में अपने पहले दिन गुलाबी वैलेंटिनो पैंटसूट में बिल्कुल बॉस-बेब की तरह नजर आईं थीं। इसके बाद वो खूबसूरत, फूलों से सजी काली बॉल गाउन में स्पॉट हुई थी। इस लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। उन्होंने लोरियल पेरिस के 75वीं एनिवर्सरी डिनर में शिमरी पिंक गाउन में शिरकत की थी। अगले दिन ऐश्वर्या ने गौरव गुप्ता द्वारा डिजाइन किया गया वीनस से इंस्पायर्ड गुलाबी रंग का गाउन कैरी किया था। वहीं, ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म  पोन्नियिन सेलवन में नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ विक्रम, जयम रवि, कार्थी, तृषा, जयराम, शोभिता धूलिपाला सहित स्टार्स है।

 

ये भी पढ़ें
अब तक के सबसे बोल्ड लुक में अजय देवगन की बेटी, डीप नेक ड्रेस में न्यासा को देख अटकी नजरें, PHOTOS

करिश्मा कपूर समेत ये एक्ट्रेसेस तलाक के बाद दोबारा नहीं की शादी, पति बन चुके हैं दूसरी बार दूल्हा

Aashram 3 New Trailer: इंटीमेट सीन्स के साथ बाबा निराला की काली करतूतों का दिखाया खौफनाक चेहरा

PHOTOS: ये है टाइगर श्रॉफ की सेक्सी बहन, बोल्डनेस ऐसी कि फटी रह जाए आंखें, खेल चुकी है इनके दिलों से

तारक मेहता की बबीता जी ने लगाया बोल्डनेस का तड़का, सेक्सी लुक देख हाथ से फिसला सभी का दिल, PHOTOS

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस