क्या सच में चली गई Aishwarya Rai के ऑनस्क्रीन भाई की याददाश्त, अस्पताल से फोटो शेयर कर लिखी चौंकाने वाली बात

Published : Mar 05, 2022, 05:01 PM ISTUpdated : Mar 05, 2022, 05:03 PM IST
क्या सच में चली गई Aishwarya Rai के ऑनस्क्रीन भाई की याददाश्त, अस्पताल से फोटो शेयर कर लिखी चौंकाने वाली बात

सार

फिल्म 'सरबजीत' (Sarbjit) में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के ऑनस्क्रीन भाई का किरदार निभा चुके एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का हाल ही में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में घुटनों का ऑपरेशन हुआ। 

मुंबई। फिल्म 'सरबजीत' (Sarbjit) में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के ऑनस्क्रीन भाई का किरदार निभा चुके एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) का हाल ही में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में घुटनों का ऑपरेशन हुआ। इस सर्जरी के बाद रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर पड़े कुछ सोचते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो के साथ रणदीप हुड्डा ने जो कैप्शन लिखा है वो वाकई में चौंकाने वाला है। 

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- चोट तो घुटने पे लगी है पर कुछ याद सा क्यूं नहीं आ रहा? इसके साथ ही उन्होंने हंसते हुए इमोजी भी शेयर की है। बता दें रणदीप हुड्डा शनिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। हॉस्पिटल से निकलते हुए उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कैसे और कहां लगी चोट : 
दरअसल फरवरी, 2022 में फिल्म 'इंस्पेक्टर अविनाश' के सेट पर एक सीन की शूटिंग करते वक्त रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के घुटने पर चोट लग गई थी। इसी के चलते उन्हें अपने घुटने की सर्जरी करानी पड़ी। रणदीप हुड्डा ने कुछ सालों पहले एक इंटरव्यू में अपनी पुरानी चोट के बारे में बात करते हुए कहा था- कई सालों से मैं खुद को दर्द दे रहा था। दाहिने पैर में ये चोट मुझे 12 साल पहले लगी थी। तब एक पोलो मैच के दौरान मैं घोड़े से गिर गया था। फिर घोड़ा मेरे दाएं पैर पर गिरा। मेरे पैर के निचले हिस्से में गंभीर चोट आई थी। इसका ऑपरेशन हुआ और इसमें प्लेटें और स्क्रू डाले गए थे, जिन्हें अब बदला जाना था। 

इन फिल्मों में काम कर चुके Randeep Hooda :
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) आखिरी बार सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म राधे में नजर आए थे। रणवीर 2022 में फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' में काम कर रहे हैं। इसमें उनके साथ इलियाना डिक्रूज हैं। रणदीप अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें डरना जरूरी है, रिस्क, लव खिचड़ी, साहब बीवी और गैंगस्टर, जन्नत 2, कॉकटेल, हीरोइन, मर्डर 3, हाइवे, किक, रंगरसिया, उंगली, मैं और चार्ल्स, लाल रंग, सरबजीत, बागी 2 और लव आज कल 2 प्रमुख हैं। 

ये भी पढ़ें :
बढ़ा वजन, बिना मेकअप और ऐसी हालत में सड़कों पर घूमती नजर आई Priyanka Chopra, कंधे सरकती दिखी जैकेट

Mithun Chakraborty के साथ बोल्ड सीन्स देने के बाद हुआ कुछ ऐसा कि आगबबूला हो गई थी Hema Malini

आखिर कौन है वो शख्स जिसकी जिंदगी से इंस्पायर है Amitabh Bachchan की झुंड, जानें उसके बारे में सबकुछ

आखिर किस दर्द को दिल में छुपाए बैठी थी Sushmita Sen, जिसका खुलासा करने में लगे इतने साल, बताया खौफनाक सच

Kareena Kapoor के दादा का खानदान ही नहीं इस फैमिली ने भी दिए बॉलीवुड को स्टार्स, अब ये बेटी कर रही डेब्यू

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई