Aishwaryaa Rajinikanth कोरोना मुक्त होने के बाद लौट रही हैं काम पर, इस म्यूजिक वीडियो को करने जा रही डायरेक्ट

Published : Feb 05, 2022, 10:03 PM IST
Aishwaryaa Rajinikanth कोरोना मुक्त होने के बाद लौट रही हैं काम पर, इस म्यूजिक वीडियो को करने जा रही डायरेक्ट

सार

धनुष से अलग होने के बाद ऐश्वर्या खुद को काम में बिजी रखने का प्लान बनाया था। वो वैलेंटाइन डे पर आने वाले म्यूजिक वीडियो का निर्देशन करने जा रही थी। कोरोना होने की वजह से इसे टाल दिया गया था। लेकिन अब वो एक बार फिर से लाइट, कैमरा, एक्शन बोलने के लिए तैयार हैं।

मुंबई. ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। धनुष (Dhanush) से रिश्ता तोड़ने के बाद से लगातार वो खबरों में हैं। पिछले दिनों वो कोरोना संक्रमित हो गई थी। जिससे अब उबर चुकी हैं। धनुष से अलग होने के बाद ऐश्वर्या खुद को काम में बिजी रखने का प्लान बनाया था। वो वैलेंटाइन डे पर आने वाले म्यूजिक वीडियो का निर्देशन करने जा रही थी। इसके लिए रामोजी फिल्म  सिटी में सेट तैयार किया जा चुका था। लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से शूट टाल दी गई थी।

लेकिन एक बार फिर से वो काम पर लौट रही हैं। वो वैलेंटाइन डे पर बनने वाले लव सॉन्ग पर तेजी से काम कर रही हैं।  ईटाइम्स के मुताबिक शूटिंग  8, 9 और 10 फरवरी के लिए तय की गई है। गाने की कहानी एक लड़की (एक साउथ सेलिब्रिटी की बेटी) और एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुंबई से है। दोनों कलाकारों के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।

रजनीकांत धनुष और ऐश्वर्या को फिर चाहते हैं साथ लाना

इधर उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो रजनीकांत अपनी बेटी और धनुष के अलग होने से बहुत परेशान हैं। वो चाहते हैं कि उनकी बेटी ऐश्वर्या की गृहस्थी फिर से बस जाए। इस बीच खबर आई है कि धनुष फिर से ऐश्वर्या के साथ रहना चाहते हैं। उन्होंने ये बात रजनीकांत को बता दी है। जिससे सुपरस्टार ने राहत की सांस ली है। रजनीकांत के लिए अब अपनी बेटी को मनाने की चुनौती है।

17 जनवरी को कपल ने अलग होने की घोषणा की थी

बता दें कि 17 जनवरी को धनुष और ऐश्वर्या ने पोस्ट शेयर करके लिखा था, '18 साल दोस्त, माता-पिता व कपल के रूप में हमारा साथ रहा है। आपसी समझदारी का ये सफर आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा लेकिन आज हम ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जहां से हमारे रास्ते जुदा हो रहे हैं। ऐश्वर्या और मैंने अलग होने का फैसला लिया है। सभी हमारे फैसले की रिस्पेक्ट करें और प्राइवेसी को बनाए रखें। ऐश्वर्या और धनुष ने साल 2004 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं यात्रा और लिंगा। 

और पढ़ें:

KARISHMA TANNA WEDDING : सात फेरे लेने के बाद करिश्मा तन्ना ने काटा केक, वरुण बंगेरा को केक खिला किया LIPLOCK

LATA MANGESHKAR HEALTH UPDATE : लता मंगेशकर की हालत नाजुक, दोबारा तबीयत बिगड़ने पर वेंटिलेटर पर रखा गया

KIARA ADVANI ने सिल्वर बैकलेस गाउन में करवाया फोटोशूट, VIDEO देख फैंस के सर्दी में छूट रहे हैं पसीने

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई