
मुंबई. ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। धनुष (Dhanush) से रिश्ता तोड़ने के बाद से लगातार वो खबरों में हैं। पिछले दिनों वो कोरोना संक्रमित हो गई थी। जिससे अब उबर चुकी हैं। धनुष से अलग होने के बाद ऐश्वर्या खुद को काम में बिजी रखने का प्लान बनाया था। वो वैलेंटाइन डे पर आने वाले म्यूजिक वीडियो का निर्देशन करने जा रही थी। इसके लिए रामोजी फिल्म सिटी में सेट तैयार किया जा चुका था। लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से शूट टाल दी गई थी।
लेकिन एक बार फिर से वो काम पर लौट रही हैं। वो वैलेंटाइन डे पर बनने वाले लव सॉन्ग पर तेजी से काम कर रही हैं। ईटाइम्स के मुताबिक शूटिंग 8, 9 और 10 फरवरी के लिए तय की गई है। गाने की कहानी एक लड़की (एक साउथ सेलिब्रिटी की बेटी) और एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुंबई से है। दोनों कलाकारों के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है।
रजनीकांत धनुष और ऐश्वर्या को फिर चाहते हैं साथ लाना
इधर उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो रजनीकांत अपनी बेटी और धनुष के अलग होने से बहुत परेशान हैं। वो चाहते हैं कि उनकी बेटी ऐश्वर्या की गृहस्थी फिर से बस जाए। इस बीच खबर आई है कि धनुष फिर से ऐश्वर्या के साथ रहना चाहते हैं। उन्होंने ये बात रजनीकांत को बता दी है। जिससे सुपरस्टार ने राहत की सांस ली है। रजनीकांत के लिए अब अपनी बेटी को मनाने की चुनौती है।
17 जनवरी को कपल ने अलग होने की घोषणा की थी
बता दें कि 17 जनवरी को धनुष और ऐश्वर्या ने पोस्ट शेयर करके लिखा था, '18 साल दोस्त, माता-पिता व कपल के रूप में हमारा साथ रहा है। आपसी समझदारी का ये सफर आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा लेकिन आज हम ऐसे मोड़ पर खड़े हैं, जहां से हमारे रास्ते जुदा हो रहे हैं। ऐश्वर्या और मैंने अलग होने का फैसला लिया है। सभी हमारे फैसले की रिस्पेक्ट करें और प्राइवेसी को बनाए रखें। ऐश्वर्या और धनुष ने साल 2004 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं यात्रा और लिंगा।
और पढ़ें:
KIARA ADVANI ने सिल्वर बैकलेस गाउन में करवाया फोटोशूट, VIDEO देख फैंस के सर्दी में छूट रहे हैं पसीने