Rudra The Edge of Darkness से डिजीटल डेब्यू कर रहे Ajay Devgn, इस दिन आ रहा क्राइम ड्रामा का ट्रेलर

Published : Jan 28, 2022, 01:40 PM ISTUpdated : Jan 28, 2022, 03:09 PM IST
Rudra The Edge of Darkness से डिजीटल डेब्यू कर रहे Ajay Devgn, इस दिन आ रहा क्राइम ड्रामा का ट्रेलर

सार

अजय देवगन भी वेब सीरिज रुद्रा - द एज ऑफ डार्कनेस के जरिए ओटीटी पर दस्तक दे रहे हैं। कुछ मिनट पहले ही अजय ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उनकी वेब सीरीज का ट्रेलर कल यानी 29 जनवरी को रिलीज हो रहा है।

मुंबई. फिल्मों के साथ अब बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स डिजीटल डेब्यू कर रहे हैं। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)-रवीना टंडन (Raveena Tandon) के बाद माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कदम रख रही है। अब अजय देवगन (Ajay Devgn) भी वेब सीरीज रुद्रा - द एज ऑफ डार्कनेस (Rudra The Edge of Darkness) के जरिए ओटीटी पर दस्तक दे रहे हैं। कुछ मिनट पहले ही अजय ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि उनकी वेब सीरीज का ट्रेलर कल यानी 29 जनवरी को रिलीज हो रहा है। उन्होंने वेब सीरीज का पोस्टर शेयर कर लिखा क्रिमिनल लॉ तोड़ता है और मैं क्रिमिनल को। #HotstarSpecials #Rudra - Trailer out tomorrow only on @DisneyPlusHS. उन्होंने ईशा देओल और राशि खन्ना को भी टैग किया है। बता दें कि ये सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखने मिलेगी। 


अजय देवगन के साथ दिखेंगी ये 2 हीरोइन
आपको बता दें कि डायरेक्टर राजेश मापुष्कर की इस फिल्म में अजय देवगन के साथ ईशा देओल और राशि खन्ना लीड रोल में है। ये एक क्राइम ड्रामा सीरीज है, जिसमें अजय देवगन का किरदार काफी दिलचस्प दिखाया जाएगा। यूं तो पहले भी वे पुलिसवाले रोल प्ले कर चुके हैं लेकिन इस सीरीज में वो पुलिसवाले तो होंगे लेकिन काफी अलग किरदार में नजर आएंगे। हालांकि, सीरिज किस दिन रिलीज होगी, इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गई है। आपको बता दें कि रुद्रा ऑरिजिनल स्टोरी नहीं है बल्कि ये ब्रिटिश क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर का हिंदी रीमेक है, जिसमें ईदरिस एल्बा लीड रोल में थे। अब ये किरदार रुद्रा में अजय निभाते हुए नजर आएंगे। ये सीरीज इतनी पसंद की गई कि इसके पांच सीजन रिलीज हो चुके हैं। यही कारण है कि दर्शक रुद्रा का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 


- आपको बता दें कि अजय इन दिनों कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। कुछ दिनों उन्होंने अपनी फिल्म मेडे को पोस्टर किया था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि उन्होंने इस फिल्म का नाम बदलकर रनवे 34 (Runway 34) कर दिया है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लीड रोल प्ले कर रहे हैं और फिल्म में अजय देवगन भी है और साथ ही वे इसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं। अजय देवगन ने भी फिल्म से खुद के लुक का पोस्टर जारी करते हुए लिखा था- फिल्म कथित तौर पर एक घटना से प्रेरित है जो 2015 में हुई थी, जब एक मध्य-पूर्वी देश से एक उड़ान को तिरुवनंतपुरम की ओर मोड़ना पड़ा था, जो बेहद ही खतरनाक था। फिल्म रकुल प्रीत सिंह भी है। 


- अजय देवगन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बाहुबली डायरेक्टर राजामौली के डायरेक्शन में बनी आरआरआर में नजर आएंगे। ये फिल्म इसी महीने रिलीज होने वाली थी लेकिन बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। इसके अलावा वे गंगूबाई काठियावाड़ी, मई डे, मैदान, थैंक गॉड में भी नजर आएंगे। अजय देवगन की दृष्यम 2 भी फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।

 

ये भी पढ़ें
Mouni Roy Suraj Nambiar Wedding: शादी के बाद दुल्हनिया को बांहों में लेकर दूल्हे ने सबके सामने किया Kiss

Shruti Haasan Birthday: जब ब्वॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप के बाद बिखर गई थी जिदंगी, लग गई थी गंदी लत

Ram Lakhan @ 33: अब ऐसे दिखने लगे फिल्म के स्टार्स, किसी के पास नहीं है काम की कमी तो कोई है गुमनाम

Ajit Birth Anniversary: रियल लाइफ में की गुंड़ों की पिटाई, सीमेंट पाइप में रात गुजारने वाला ऐसे बना विलेन

Shruti Haasan Birthday: 6 साल की उम्र में श्रुति बन गई थी गायिका, स्कूल में रखा था नकली नाम

Raveena Tandon ने इस वजह से छुपाई थी बेटियों को गोद लेने की बात, 27 साल बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?