क्या Allu Arjun की Pushpa का रिकॉर्ड तोड़ देगी अजीत की Valimai, सिर्फ 3 दिन में कमा लिए 100 करोड़

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa) के बाद अब साउथ की एक और फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है। साउथ के सुपरस्टार (Ajith Kumar) की फिल्‍म 'वलीमई' (Valimai) 24 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई है। 

मुंबई। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा द राइज (Pushpa) के बाद अब साउथ की एक और फिल्म तगड़ी कमाई कर रही है। साउथ के सुपरस्टार (Ajith Kumar) की फिल्‍म 'वलीमई' (Valimai) 24 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई है। रिलीज के महज 3 दिनों में ही फिल्म ने वर्ल्‍डवाइड 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। अजीत स्टारर 'वलीमाई' में हुमा कुरैशी, कार्तिकेय और सुमित्रा भी हैं। ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि यह फिल्म  अल्‍लू अर्जुन की 'पुष्‍पा' की तरह ही कमाई के रिकॉर्ड बनाएगी। 

बता दें कि एक्शन फिल्‍म 'वलीमई' (Valimai) में अजीत कुमार (Ajith Kumar) एक पुलिसवाले का रोल प्ले कर रहे हैं। 'वलीमई' ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। हालांकि, इसके बाद फिल्म की कमाई की रफ्तार कुछ धीमी हुई है। 

Latest Videos

'वलीमई' (Valimai) में काम करने वाली एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने फिल्म की कमाई को लेकर एक पोस्‍ट शेयर की है। इसमें उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। हालांकि, वलीमई की तुलना 'पुष्‍पा' की कमाई से की जाए तो उसके आगे यह कहीं नहीं ठहरती है। 'पुष्‍पा' ने महज 5 दिनों में सिर्फ डोमेस्टिक बॉक्सऑफिस पर ही 140 करोड़ रुपए कमा लिए थे। इसके साथ ही वर्ल्डवाइड पुष्पा ने 5 दिनों में 170 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया था, जो कि वलीमई के 100 करोड़ से कहीं ज्यादा है। 

बता दें कि अजित कुमार (Ajith Kumar) की वलीमई (Valimai) के थिएट्रिकल राइटस जहां तमिलनाडू में 64.50 करोड़ रुपए में बिके हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश/तेलंगाना में 2.50 करोड़ रुपए, कर्नाटक में 4 करोड़, केरल में 2.50 करोड़ और उत्तर भारत में 2.50 करोड़ रुपए में बिके हैं। विदेशों में फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स कुल 20 करोड़ रुपएमें बिके हैं। ऐसे में फिल्म ने रिलीज से पहले ही करीब 96 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी। 

ये भी पढ़ें :
इतनी रात घर से ये काम करने निकली Malaika Arora, बिखरे बाल और इस बात को लेकर नजर आई हैरान-परेशान

आखिर क्यों शक्ति कपूर की बेटी ने ठुकरा दिया था Salman Khan का ऑफर, 16 की उम्र में ही खुल गई थी किस्मत

पैसों की तंगी और फुटपाथ पर गुजारी रातें, फिर भी अपने जुनून को पूरा करने इस डायरेक्टर ने नहीं मानी हार

बिना मेकअप और चप्पलों में ही बहन के घर पहुंची Kareena Kapoor, भागता-दौड़ता दिखा Taimur Ali Khan

Ananya Panday अपनी बेस्टी सुहाना-शनाया और खुशी के साथ डिनर पर पहुंची,ग्लैमर में Suhana Khan सब पर पड़ गईं भारी

पहली मुलाकात में ही प्यार का इजहार कर बैठे थे Rajinikanth, प्रपोज करने के बाद इस बात को लेकर डर गया था एक्टर

मेरे अंडरगारमेंट्स धोता था ये एक्टर, जब इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने Ameesha Patel के भाई पर लगाए इतने गंभीर आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM