
मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) आदिपुरुष (Adipurush) की रिलीज का इंतजार लंब समय से फैन्स कर रहे हैं। फिल्म का काम पूरा हो चुका है। पहले ये फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसी तारीख पर आमिर खान अपनी फिल्म लालसि्ंह चड्ढा रिलीज कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने आदिपुरुष की टीम को तारीख छोड़ने के लिए धन्यवाद भी दिया था। लेकिन अब रामायण पर आधारित ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म की नई रिलीज डेट पर बवाल हो गया है। रिपोर्ट्स है कि फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज हो सकती है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म को दिवाली पर रिलीज करने को लेकर खुलासा किया है।
मेकर्स ने बताई अपनी प्लानिंग
हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रोड्यूसर भूषण कुमार से फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा- अभी हमने आदिपुरुष के लिए रिलीज की तारीख तय नहीं की है। एक बार फैसला लेने के बाद हम इसकी घोषणा करेंगे। दिवाली वीकेंड के लिए पहले से ही बाकि फिल्मों की घोषणा की जा चुकी है। इसलिए हम भी एक सही तारीख की तलाश में हैं। खबरों की मानें तो आदिपुरुष को अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक बताया जा रहा है। फिल्म में प्रभास भगवान राम के रोल में नजर आएंगे तो सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाते दिखेंगे। इस महाकाव्य में सीता की भूमिका कृति सेनन (Kriti Sanon) निभा रही है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है और फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।
- बात प्रभास के वर्कफ्रंट की करें तो वे फिल्म राधे श्याम में पूजा हेगड़े के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के डायरेक्टर केके राधाकृष्णा कुमार है। वहीं, बात आदिपुरुष की करें तो हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर ने बताया था कि फिल्म की रिसर्च पर 19 साल लगे। मुझे हमेशा से इतिहास और माइथोलॉजी में बहुत इंट्रेस्ट रहा है।
- बात सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की करें तो वे आदिपुरुष के अलावा फिल्म विक्रम वेधा में नजर आएंगे। 2017 की एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा का ये रीमेक है। इस फिल्म का इंतजार काफी वक्त से फैन्स कर रहे हैं। फिल्म में सैफ पुलिस वाले का और ऋतिक रोशन गैंगस्टर का रोल प्ले करेंगे। वहीं, तमिल फिल्म की बात करें तो इसमें आर माधवन ने पुलिस इंस्पेक्टर का और गैंगस्टर के किरदार में विजय सेतुपति नजर आए थे। फिल्म का डायरेक्शन पुष्कर और गायत्री ने किया था। यही जोड़ी इस रीमेक को भी डायरेक्ट कर रही है। फिल्म असी साल 30 सितंबर को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
इतनी रात घर से ये काम करने निकली Malaika Arora, बिखरे बाल और इस बात को लेकर नजर आई हैरान-परेशान
बिना मेकअप और चप्पलों में ही बहन के घर पहुंची Kareena Kapoor, भागता-दौड़ता दिखा Taimur Ali Khan
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।