
मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 31 साल पूरे कर लिए है। उन्होंने फिल्म सौगंध (Saugandh) से इंडस्ट्री में कदम रखा था। ये फिल्म 25 जनवरी, 1991 को रिलीज हुी थी। वैसे, ये फिल्म तो सुपरफ्लॉप साबित हुई थी, हालांकि, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपने दम पर इंडस्ट्री में खुद की पहचान बनाई। आज की बात करें तो अक्षय एकमात्र ऐसे स्टार है, जो सबसे ज्यादा बिजी है। उनकी जेब में ढेरों फिल्में है। इतना ही नहीं वे बैक टू बैक कई फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं। इंडस्ट्री में इन दिनों अक्षय की सबसे ज्यादा डिमांड है। वे इस वक्त करीब 11 फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जो 2022-23 में रिलीज होगी। इनमें से कुछ फिल्में तो रिलीज के लिए भी तैयार है।
मार्च में रिलीज होगी बच्चन पांडे
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन लीड रोल में है। बता दें कि इस फिल्म अक्षय गैंगस्टार का रोल प्ले कर रहे हैं, जो एक एक्टर बनने की ख्वाहिश रखता है। वहीं, वे यशराज फिल्म्स की बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म पृथ्वीराज में सम्राट पृथ्वीराज चौहान के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी निर्देशित कर रहे हैं। मिस इंडिया रह चुकी मानुषी छिल्लर फिल्म में अक्षय के साथ नजर आएंगी।
- अभिषेक शर्मा की फिल्म रामसेतु की शूटिंग इन दिनों चल रही है। इस फिल्म में अक्षय एक आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में जैकलीन फर्नाडिज और नुसरत बरूचा लीड रोल में है। बता दें कि वे फिल्म राम सेतु के लिए एक खतरनाक अंडर वाटर सीक्वेंस शूट करने वाले है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीक्वेंस के लिए मेकर्स ने इंटरनेशनल क्रू को हायर किया है।
- अक्षय कुमार फिलहाल फिल्म ओएमजी 2 और रामसेतु की शूटिंग में बिजी है। इसके अलावा अक्षय रक्षाबंधन, सिंड्रैला, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउडी राठौर 2, सेल्फी, गोरखा में नजर आने वाले है। वे आखिरी बार डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में सारा अली खान और धनुष के साथ नजर आए थे।
- रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने हाल ही में आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है। इस नए घर की कीमत 7.8 करोड़ रुपए है। ये फ्लैट खार वेस्ट की जॉय लिजेंड बिल्डिंग में 19वें फ्लोर पर है। बता दें कि अक्षय ने दिसंबर 2021 में अपना अंधेरी वेस्ट स्थित ऑफिस 9 करोड़ रुपए में बेचा था, जिसके बाद खार वेस्ट में नया अपार्टमेंट लिया है।
Varun Dhawan की शादी को हुआ सालभर, पत्नी को गले लगाते आए नजर, दिखाई अपनी वेडिंग की अनसीन फोटोज
Riya Sen Birthday: कम उम्र में धमाल मचाने वाली इस हीरोइन का है विवादों से नाता, इसलिए नहीं चला करियर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।