अक्षय ने इस नेक काम के लिए दान किए करोड़ों, हर तरफ हो रही एक्टर की तारीफ, एक बोला असली हीरो

Published : Mar 01, 2020, 04:53 PM IST
अक्षय ने इस नेक काम के लिए दान किए करोड़ों, हर तरफ हो रही एक्टर की तारीफ, एक बोला असली हीरो

सार

अक्षय ने चेन्नई में बनने वाले ट्रांसजेंडर बिल्डिंग के लिए डेढ़ करोड़ रुपए डोनेट के हैं। अक्षय द्वारा किए गए इस नेक काम के लिए उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है। 

मुंबई. अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग के साथ दरियादिली के लिए भी जाने जाते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय ने चेन्नई में बनने वाले ट्रांसजेंडर बिल्डिंग के लिए डेढ़ करोड़ रुपए डोनेट के हैं। अक्षय द्वारा किए गए इस नेक काम के लिए उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा आप असली हीरो हैं। एक शख्स बोला- आप जैसा कोई नहीं, दिल जीत लिया सर आपने। 


अक्षय को कहा थैंक्स
डायरेक्‍टर राघव लॉरेंस चेन्‍नई में पहली बार ट्रांसजेंडर्स के लिए घर बनवाने जा रहे हैं। राघव ने खुद इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। डायरेक्‍टर ने अपने नए प्रोजेक्‍ट के बारे में बताया कि वह कैसे ट्रांसजेंडर्स की जिंदगी बदलने के लिए कदम उठा रहे हैं। उन्‍होंने अक्षय का भी धन्‍यवाद दिया, जिन्होंने इसके लिए 1.5 करोड़ का डोनेट किए है। 


इकट्ठा कर रहे फंड
राघव ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'मैं एक गुड न्‍यूज शेयर करना चाहता हूं। भारत में पहली बार ट्रांसजेडर्स के लिए घर बनाया जाएगा और इसके लिए अक्षय कुमार सर 1.5 करोड़ रुपए डोनेट कर रहे हैं। सभी को मालूम है कि लॉरेंस चैरिटेबल ट्रस्‍ट एजुकेशन, बच्‍चों के लिए घर, मेडिकल और फिजिकली एबल्‍ड डांसरों की मदद जैसे अलग-अलग प्रोजेक्‍ट्स से जुड़ा है। हमारे ट्रस्‍ट को 15 साल हो रहे हैं और इसे हम नए प्रोजेक्‍ट की शुरुआत के साथ सेलिब्रेट करना चाहते थे। हमारे ट्रस्‍ट ने जमीन प्रोवाइड कराई और अब हम बिल्डिंग के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस