पृथ्वीराज में अफ्रीका के ट्रेंड शेरों संग भिड़ेंगे अक्षय कुमार, करोड़ों में तैयार किया गया था सेट

Published : May 17, 2022, 11:18 AM IST
पृथ्वीराज में अफ्रीका के ट्रेंड शेरों संग भिड़ेंगे अक्षय कुमार, करोड़ों में तैयार किया गया था सेट

सार

अक्षय कुमार, संजय दत्त और मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने निर्देशित किया है।   

मुंबई. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) की रिलीज का फैन्स इंतजार कर रहे है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की जाएगी। फिल्म रिलीज से पहले इससे जुड़ी कुछ रोचक जानकारी वायरल हो रही है, जिसके बारे में सुनकर लोग काफी उत्साहित है। सामने आ रही खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग के लिए भव्य सेट तैयार किया गया था, जिसमें करीब 35 करोड़ रुपए का खर्च आया। डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) ने शूटिंग के दौरान हर छोटी-बड़ी चीजों का बारिकी से ध्यान रखा और सेट को एकदम राजसी लुक देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट करीब 300 करोड़ रुपए है। 


फिल्म की शूटिंग में किया गया ट्रेंड शेरों का इस्तेमाल
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पृथ्वीराज के लिए मेकर्स ने हर छोटी-बड़ी बातों का ध्यान रखा है। यूं तो ज्यादातर फिल्मों में वीएफएक्स के जरिए काफी कुछ दिखाया और बनाया जाता है। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि इस फिल्म की शूटिंग असली शेरों के साथ की गई। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग अफ्रीका के ट्रेंड शेरों के साथ की। क्रोमा के जरिए पहले शेरों की गतिविधियों को शूट किया गया फिर मुंबई में इसी क्रोमा के साथ मैच करते हुए अक्षय कुमार के साथ शूटिंग की गई। स्क्रीन पर अक्षय इस शोरों से भिड़ते नजर आएंगे। 


35 करोड़ रुपए में तैयार हुआ शूटिंग सेट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के अधिकतर हिस्सों की शूटिंग राजस्थान की डिफरेंट लोकेशन पर की गई। इसके अलावा मुंबई की अलग-अलग लोकेशन्स पर दरबार, महल और बाजारों के सेट रेडी किए गए थे। सिंटे ग्राउंड मुंबई में दिल्ली, कन्नौज और राजस्थान के कुछ सेट्स भी तैयार किए गए थे। इस सेट को राजसी लुक देने के लिए काफी खर्चा किया गया। खबर है कि इन सेट्स को रियल लुक देने के लिए करीब 35 करोड़ रुपए खर्च हुए। 


- वहीं, सामने आ रही जानकारी की मानें तो फिल्म पृथ्वीराज में पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाने के लिए अक्षय कुमार को 60 करोड़ रुपए फीस दी गई है। इसके अलावा संजय दत्त जो फिल्म में काका कान्हा का रोल प्ले कर रहे है, उन्हें 5 करोड़ रुपए फीस दी गई। लीड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर को राजकुमारी संयोगिता के किरदार के लिए करीब एक करोड़ रुपए फीस मिली। 

 

ये भी पढ़ें
Prithviraj Facts: अक्षय कुमार की फिल्म के लिए तैयारी हुई 50 हजार कॉस्ट्यूम, बनाई इतनी तरह की पगड़ियां भी

PHOTOS: बोल्ड-सेक्सी और बैकलेस ड्रेस में हिना खान ने दिखाया जलवा, लंदन की सड़कों पर यूं आई नजर

ऐश्वर्या राय की बेटी की मुस्कान पर फिदा सभी, आराध्या ने दिए ऐसे पोज खिल उठा मम्मी का चेहरा, PHOTOS

हाई बूट-चमकीली ड्रेस में दीपिका पादुकोण ने कान्स जूरी के साथ किया डिनर, एक्साइटेड दिखी डिंपल गर्ल

डीप नेक की बैकलेस ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने ढाया कहर, बोल्ड लुक से किया आंहें भरने को मजबूर, PHOTOS

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
Shah Rukh Khan को अंकल कहने वाली 32 साल की हीरोइन, खुद बताई वायरल पोस्ट की सच्चाई