पहचाने कौन है ये सुपरस्टार, सिर पर पगड़ी, बढ़ी दाढ़ी और चश्मा लगाए सरदार लुक में आया नजर

Published : Jul 09, 2022, 06:40 AM ISTUpdated : Jul 09, 2022, 06:54 AM IST
पहचाने कौन है ये सुपरस्टार, सिर पर पगड़ी, बढ़ी दाढ़ी और चश्मा लगाए सरदार लुक में आया नजर

सार

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कैप्सूल गिल की शूटिंग में बिजी है। शूटिंग सेट उनका पहला लुक लीक हुआ है, जिसमें वे सरदार के गेटअप में नजर आ रहे है और पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग लंदन में चल रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक के बाद एक फ्लॉप फिल्म देने के बाद भी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पास काम की कोई कमी नहीं है। 3 फ्लॉप देने के बाद भी वे अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग कर रहे है। कुछ घंटे पहले की  अपकमिंग फिल्म कैप्सूल गिल (Capsule Gill) के सेट से उनका लुक लीक हुआ है, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग लंदन में कर रहे है। वे सरदार के गेटअप नजर आ रहे है। उनके सिर पर पगड़ी है, बढ़ी दाढ़ी और चश्मा लगाए खेतों में खड़े नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को वासु भगनानी प्रोड्यूस कर रहे है और इसके डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई है। यह फिल्म कोल माइन रेस्क्यू पर आधारित है। फिल्म की कहानी माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल बेस्ड है, जिन्होंने 1989 में रानीगंज कोलफील्ड्स में एक खदान में फंसे 64 खनिकों को बचाया था। अक्षय फिल्म में गिल की भूमिका निभा रहे है।


100 एकड़ जमीन पर हो रही अक्षय कुमार के फिल्म की शूटिंग
अक्षय कुमार की फिल्म वाशु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनाई जा रही है। रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग के लिए 100 एकड़ से ज्यादा जमीन को ब्लॉक किया गया है। अक्षय अगस्त तक इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म का नाम कैप्सूल गिर रखा गया है हालांकि, अभी इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल अक्षय की फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि फिल्म अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में है। इससे पहले दोनों फिल्म केसरी में साथ नजर आए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अगस्त में देश लौटकर अपनी फिल्म रक्षा बंधन का प्रमोशन करेंगे जो 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में भूमि पेडनेकर लीड एक्ट्रेस है। 


इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
बता दें कि अक्षय कुमार की लगातार 3 फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप रही। बेल बॉटम, बच्चन पांडे और सम्राट पृथ्वीराज बॉक्सऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई। हालांकि, काम की कमी उनके पास अभी भी नहीं है। वे लगातार अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे है। उनकी अपकमिंग फिल्म है गोरखा, बड़े मियां छोटे मिया, सेल्फी, मिशन सिंड्रैला, डबल एक्सएल, ओएमजी 2, राम सेतु। इसके अलावा वे एक साउथ फिल्म की रीमेक पर भी काम कर रहे है।

 

ये भी पढ़ें
हेमा मालिनी ने ठुकरा दी थी इस एक्टर की मोहब्बत, टूटा दिल तो लिया था एक चौंंकाने वाला फैसला

850 साल पुराने इस मंदिर में शादी करेंगे पायल रोहतगी-संग्राम सिंह, फेरे लेने से पहले की खास पूजा

ये क्या पहन सड़कों पर घूमती नजर आई मलाइका अरोड़ा, इस हाल में देख लोग हो रहे कन्फ्यूज, PHOTOS

लगातार फ्लॉप के बाद कम नहीं हुई अक्षय-सलमान-शाहरुख की फीस, इनका अमाउंट सुन चकरा जाएगा माथा

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?
Dhurandhar की सुनामी के बीच चुपके से आई यह फिल्म, 11 दिन में कर ली बजट से 5 गुना कमाई!