पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ देने के बाद अब अक्षय कुमार ने BMC को दिए 3 करोड़

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स लोगों की मदद को आगे आए हैं। इनमें अक्षय कुमार का नाम सबसे ऊपर है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2020 9:50 AM IST

मुंबई। पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के कहर से जूझ रही है। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स लोगों की मदद को आगे आए हैं। इनमें अक्षय कुमार का नाम सबसे ऊपर है। पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए दान करने के बाद अब उन्होंने बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) को 3 करोड़ रुपए दिए हैं। इस बात की पुष्टि बीएमसी के संयुक्त नगर आयुक्त आशुतोष सलिल ने की है। बता दें कि अक्षय के दिए हुए पैसों से पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट (पीपीई) के प्रोडक्शन में मदद मिलेगी।  

आशुतोष कहते हैं, "कुछ दिन पहले अक्षय कुमार बीएमसी कमिश्नर से मिले थे। हमें खुशी है कि अक्षय कुमार हमें अपना समझकर मदद कर रहे हैं। उनके द्वारा दान की गई रकम सामान्य निधि में जाएगी, जिसका उपयोग पीपीई, मास्क, दस्ताने और रैपिड टेस्टिंग किट के प्रोडक्शन में किया जाएगा।"

Latest Videos

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मार्च को पीएम केयर्स फंड बनाया था। इसमें उन्होंने  देशवासियों से सहयोग देने की अपील की थी। पीएम की अपील के बाद अक्षय कुमार ने इसमें 25 करोड़ रुपए दान किए थे और ऐसा करने वाले पहले बॉलीवुड के पहले एक्टर भी बने। 

अक्षय ने ट्विटर पर लिखा था, "इस समय हमारे लोगों का जिंदा रहना सबसे ज्यादा मायने रखता है। इसके लिए हमें कुछ भी करने की जरूरत है। मैं अपनी बचत में से पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए देने की प्रतिज्ञा करता हूं। आप भी आएं और जिंदगियां बचाएं। जान है तो जहान है।"


अक्षय कुमार ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो #DilSeThankYou लिखे कार्ड के साथ नजर आए थे। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में अपने पूरे परिवार की तरफ से पुलिस, नगर निगम के वर्कर्स, डॉक्टर्स, नर्स, एनजीओ, वॉलेंटियर्स, सरकारी अधिकारियों, वेंडर्स और बिल्डिंग के गार्ड्स को कोरोना के खिलाफ जारी जंग में योगदान देने के लिए दिल से धन्यवाद किया था। यह हैशटेग अब खूब ट्रेंड कर रहा है और लोग इन सभी को धन्यवाद दे रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया