30 करोड़ रुपए दान करने के बाद अब अक्षय ने दिहाड़ी मजूदरों के खातों में भेजे 45 लाख

Published : May 28, 2020, 02:12 PM ISTUpdated : May 28, 2020, 07:41 PM IST
30 करोड़ रुपए दान करने के बाद अब अक्षय ने दिहाड़ी मजूदरों के खातों में भेजे 45 लाख

सार

अब तक पीएम केयर फंड में 25 करोड़ और बीएमसी को 3 करोड़ रुपए दान करने के बाद अब अक्षय कुमार ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) में 45 लाख रुपए दान किए हैं।

मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच अक्षय कुमार एक बार फिर गरीब मजदूरों के लिए आगे आए हैं। अब तक पीएम केयर फंड में 25 करोड़ और बीएमसी को 3 करोड़ रुपए दान करने के बाद अब अक्षय कुमार ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) में 45 लाख रुपए दान किए हैं। इस बात की पुष्टि सिंटा के सीनियर ज्वॉइंट सेक्रेटरी अमित बहल ने खुद की है।

 

अमित बहल के मुताबिक, संकट की इस घड़ी में मदद के लिए आगे आए अक्षय का हम तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं। यह प्रयास हमारी कार्यकारी समिति के सदस्य और एक्टर अयूब खान ने लिया था। उन्होंने जावेद जाफरी के जरिए साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार से मदद की मांग की थी। इस पर अक्षय ने फौरन हमारे सदस्यों की लिस्ट मांगी। अमित के मुताबिक, अक्षय और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने हर सदस्य के अकाउंट में 3 हजार रुपए डाले हैं। साथ ही यह भी कहा है कि सदस्यों की मदद के लिए जो भी जरूरत होगी, वो आगे भी करेंगे।

इससे पहले अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए का दान दिया था। वो इस फंड में रकम देने वाले पहले सेलेब्रिटी भी बने थे। इसके साथ ही उन्होंने 3 करोड़ रुपए बीएमसी को मास्क, पीपीई और दूसरे जरूरी सामान खरीदने के लिए दिए थे। मुंबई पुलिस फाउंडेशन में भी अक्षय 2 करोड़ रुपए का दान कर चुके हैं।  

कुछ रोचक और कुछ सेलेब्स वाले वीडियो, यहां क्लिक करके पढ़ें...

इंसानों की तरह होंठ हिलाकर बात करते हैं ये चिम्पांजी

लॉकडाउन 5.0 के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन? क्या है सच

कुछ ऐसा होगा भविष्य का कॉफी शॉप

इस एक्टर ने सरेआम पत्नी को किया था Kiss

बहुत ही खतरनाक हो सकता है इस तरह का मास्क पहनना

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस