28 साल छोटी इस हीरोइन संग लड़ाएंगे इश्क अक्षय कुमार, इधर फिल्म की शूटिंग शुरू उधर लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

अक्षय कुमार एक ऐसे स्टार है जिनकी झोली में ढेर सारी फिल्में है। इसी में एक ओर फिल्म जुड़ गई है। वे साउथ फिल्म सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए है। दरअसल, हाल ही में उन्हें तंबाकू ऐड करने की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर सभी से माफी मांगी थी और खुद को इस ऐड से पीछे हटा लिया था। अब वे फिर सुर्खियों में आ गए है। बता दें कि उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में एक फिल्म और जुड़ गई है। वे साउथ सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार की फिल्म सोरारई पोटरु (Soorarai Pottru) के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। इस फिल्म में वे पहली बार राधिका मदान (Radhika Madan) संग रोमांस करते दिखेंगे। वैसे, आपको बता दें कि दोनों की उम्र में करीब 28 साल का अंतर है। फिल्म की शूटिंग तो शुरू हो चुकी है लेकिन अभी इसका टाइटल डिसाइड नहीं किया गया है। अक्षय वे कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के मुहूर्त शॉट की एक छोटी सी क्लिप शेयर की थी। इसमें राधिका मदार नारियल फोड़ती नजर आ रही है। 


फिल्म के नाम को लेकर फैन्स से मांगे अक्षय ने सजेशन्स
अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग का एक शॉट शेयर करते हुए लिखा- नारियल तोड़ने और दिल में एक छोटी सी प्रार्थना के साथ, हम अपनी बिना टाइटल वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे है।  ये फिल्म सपनों और उसकी शक्ति के बारे में। प्लीज टाइटल सुझाए और हमारे साथ शेयर करें। सामने आए वीडियो में राधिका मदान लाल साड़ी पहने नारियल तोड़ती नजर आ रही है, वहीं, अक्षय उनके बगल में बैठे मुस्करा रहे है। आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से अक्षय कुमार इस फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे थे। ये फिल्म उन्होंने हाल ही में साइन की है। इस फिल्म की मूल स्टोरी को हिंदी रीमेक में थोड़ा अलग रखा गया है। 

Latest Videos


अक्षय कुमार पर नाराज हुए फैन्स
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की ये नई फिल्म सूर्या की फिल्म  सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक है। और इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग अक्षय को खरी-खोटी सुना रहे है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- सर प्लीज रीमेक में काम करना बंद करें, हमें अब रीमेक नहीं ओरिजनल चाहिए। एक ने लिखा- अगर ऐसे ही रीमेक बनाते रहे तो हमारी इंडस्ट्री कभी आगे नहीं बढ़ पाएगी। एक ने सलाह देते हुए लिखा- सर ये रीमेक नहीं करना था, सबने देखी है हिंदी में। एक बोला- आपने विमल पान मसाले का ऐड करके अच्छा नहीं किया सर। एक ने लिखा- हिंदू धर्म में लड़कियां नारियल नहीं तोड़ती है। एक ने सलाह देते हुए लिखा- सर ओटीटी पर रिलीज कर देना इस फिल्म को प्लीज, हमें सोरारई पोटरु की रीमेक नहीं चाहिए। एक ने लिखा- ये पिल्म हिंदी में उपलब्ध है, यूट्यूब-अमेजन प्राइम पर ही तो फिर टाइम वेस्ट कर रहे हो, 5-6 ओरिजनल मूवी कर है अब फ्रेश स्क्रिप्ट का इंतजार करो। एक ने लिखा- क्या मजबूरी है रीमेक करने की... सूर्या की डुप्लीकेट बनने की क्या जरूरत है.. ओरिजनल कैरेक्टर इसका सूर्आ ही रहेगा और अब ओरिजनल जल्द यूट्यूब पर भी आने वाली है। 


अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कि अक्षय कुमार की कई फिल्मों रिलीज के लिए तैयार है और कुछ फिल्मों की वे शूटिंग कर रहे है। बता दें कि उनकी फिल्म पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, सिंड्रैला, सेल्फी, ओ माय गॉड 2,  राम सेतु, डबल एक्स एल, ड्राइविंग लाइसेंस, राउठी राठौर 2 है। इनमें से कुछ फिल्में इसी साल रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें

विवादों से भरी पड़ी है अरिजीत सिंह की लाइफ, सलमान खान से भी ले चुके है पंगा, इस कारण हुए थे अरेस्ट भी

इतने मर्दों के बीच अकेली ये काम करती दिखी भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला, ब्रा-निकर में दिखाया सेक्सी लुक

21 साल के करियर में राजामौली ने नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म, बनाईं मगधीरा से बाहुबली तक ये 12 ब्लॉकबस्टर फिल्में

भागती-दौड़ती परेशान नजर आई काजोल, उधर सुहाग की निशानी के बिना दिखी नीतू सिंह की बहू तो लोगों ने उतारी लू

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की हीरोइन ने ढाया ऐसा कहर छूट रहे सबके पसीने, खूबसूरत से मचा रखा है बवाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News