तो क्या अब ठंडे बस्ते में गई Katrina Kaif की सुपरहीरो फिल्म, इस कारण डायरेक्टर को लेना पड़ा फैसला

Published : Jan 18, 2022, 07:40 AM IST
तो क्या अब ठंडे बस्ते में गई Katrina Kaif की सुपरहीरो फिल्म, इस कारण डायरेक्टर को लेना पड़ा फैसला

सार

बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन दिनों बहुत कुछ देखने और सुनने को मिल रहा है। अब खबर है कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने कैटरीना कैफ की सुपरहीरो फिल्म को होल्ड पर रख दिया है। इसके पीछे की जो वजह सामने आ रही है। 

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन दिनों बहुत कुछ देखने और सुनने को मिल रहा है। एक ओर जहां कोरोना की वजह से कई फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है तो कई मेकर्स ने फिल्मों की रिलीज भी आगे बढ़ा दी है। इसी बीच एक और खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda Hai) के डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की सुपरहीरो फिल्म को होल्ड पर रख दिया है। इसके पीछे की जो वजह सामने आ रही है वो ये है कि कहा जा रहा है कि जफर इन दिनों टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और अक्षय कुमार (Aakshay Kumar) की फिल्मबड़े मियां छोटे मियां को लेकर बिजी है और इसलिए वे शायद सुपरहीरो को होल्ड कर सकते हैं।


काफी समय से कर रहे काम
आपको बता दें कि अली अब्बास जफर काफी समय से कैटरीना कैफ की सुपरहीरो फिल्म पर काम कर रहे थे। और इस फिल्म के लिए उन्हें कैटरीना एकदम परफेक्ट लगती है। लेकिन उन्होंने अपनी इस सुपरहीरो फिल्म को ठंडे बस्ते में डालने का फैसला किया है। जफर इन दिनों शाहिद कपूर के साथ एक प्रोजेक्ट में बिजी हैं, जिसके बाद वो टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां शुरू करेंगे, जो एक मेगा बजट एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार 150 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं। खबरें हैं कि ये अली अब्बास जफर के करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी, जिसके लिए वो लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जफर इस साल बड़े मियां छोटे मियां पूरी कर पाएंगे, इसके बाद वे सुपरहीरो पर काम शुरू करेंगे।  


60 दिन के अंदर पूरी होगी शूटिंग
वहीं, बात कैटरीना कैफ की करें तो वे 10 फरवरी से मेरी क्रिसमस के सेट पर लौंटेगी। फिल्म की शूटिंग साउथ मुंबई में शुरू होगी और डिफरेंट प्लेसेस पर शूटिंग शेड्यूल को पूरा करेंगी। श्रीराम राघवन अपनी फिल्मों की शूटिंग को जल्दी पूरा करने के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म की शूटिंग 60 दिन के अंदर पूरी हो जाएगी। फिल्म में कैटरीना के साथ साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय सेतुपति स्क्रीन शेयर करेंगे। दोनों की साथ में ये पहली फिल्म है। बता दें कि क्रिसमस के मौके पर कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर फिल्म की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था- नई शुरुआत, मेरी क्रिसमस के लिए निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ सेट पर वापसी। मैं हमेशा से श्रीराम राघवन के साथ काम करना चाहती थी, जब भी थ्रिलर कहानियों की बात आती है तो वो मास्टर हैं और उनके द्वारा निर्देशित किया जाना सम्मान की बात है।


- आपको बता दें कि कैटरीना कैफ, सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) में भी नजर आएंगी। इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग दिल्ली में की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली की डिफरेंट लोकेशन पर फिल्म को शूट किया जाएगाा। बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी एक स्पाई फिल्मों की सीरीज है, जिसका पहला पार्ट एक था टाइगर 2012 में आया था। 

 

ये भी पढ़ें
Monica Bedi Birthday: अबू सलेम की इस खूबी पर मर मिटी थी मोनिका बेदी, घंटों करती थी डॉन की इस चीज का इंतजार

Minissha Lamba Birthday: मिनीषा लांबा पर कभी लगा था चोरी का आरोप, बड़े पर्दे से गायब हुई अदाकारा

न चाहते हुए भी पत्नी और सास की खातिर Akshay Kumar को मजबूरी में करना पड़ता है ये काम, होती है प्रॉब्लम

Kapil Sharma ने शराब के नशे में होनेवाली पत्नी को किया था प्रपोज, गिन्नी का जवाब सुन सन्न रह गया था कॉमेडियन

आखिर Chunky Pandey से क्यों बोलीं Farah Khan, मुझसे शादी करते तो आज 3 बच्चों के पापा हो

सुहागरात पर ही खुल गया था Akshay Kumar के सामने पत्नी Twinkle Khanna का एक सच, लगा था जोरदार झटका

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Golden Globe Awards में एक-दूसरे में खोए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, देखें Lovey-Dovey Moments
Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?