
मुंबई. रणबीर कपूर के लिए आलिया भट्ट (Alia bhatt) ने पिज्जा ऑर्डर किया। ये सुनकर क्या आप विश्वास करेंगे। शायद नहीं...इतनी बड़ी एक्ट्रेस खुद क्यों पिज्जा कंपनी में कॉल करके ऑर्डर देंगी। वो या तो घर पर पिज्जा बनवा सकती हैं या किसी से बोलकर मंगवा सकती हैं। यही सोच रहे हैं ना। हालांकि कभी-कभी सेलिब्रिटी ऐसा काम करते हैं। लेकिन आलिया भट्ट के केस में जो खबर उड़ रही है उसका सच कुछ और ही है।
दरअसल, एक मिमिक्री आर्टिस्ट ने पिज्जा डिलीवरी कंपनी के वर्कर के साथ मजाक किया आलिया भट्ट बनकर। इस मिमिक्री आर्टिस्ट को डेयर करने का चैलेंज दिया गया। जहां उसे आलिया भट्ट की आवाज निकालकर पिज्जा ऑर्डर करने को कहा गया वो भी ऑन कैमरा। जिसके बाद हंसती हुई लड़की ने हूबहू आलिया भट्ट जैसी आवाज निकाली। उसने ऐसा सीन क्रिएट किया ताकि पिज्जा वर्कर को लगे कि सच में अदाकारा ने ही कॉल किया है। इसलिए उन्होंने रणबीर का भी नाम लिया।
आलिया ने दिया वेगन पिज्जा का ऑर्डर!
आवाज सुनकर पिज्जा शॉप का वर्कर नर्वस हो गया और नाम के साथ एड्रेस पूछने लगा। जिसका वह जवाब देती है कि आलिया... आलिया भट्ट है। फिर, लड़की 'रणबीर'से कुछ पूछने का नाटक करती हैं कि वह कौन सा पिज्जा खाना पसंद करेगा। इसके बाद वो बोलती हैं कि वेज या वेगन में पिज्जा है क्या। शॉप वर्कर इतना घबराया हुआ होता है कि वो ठीक से सुन नहीं पाता और पूछता है कौन सा पिज्जा? जिस पर मिमिक्री आर्टिस्ट आलिया की आवाज में कहती हैं वेगन। कुछ देर साइलेंट रहने के बाद वो बोलता है कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है। आप भी ये वीडियो देखिए कि आगे क्या होता है.....
बता दें कि यह वीडियो एक अप्रैल यानी अप्रैल फूल डे (April Fool Day) का है। जो खूब वायरल हो रहा है। मिमिक्री आर्टिस्ट का नाम चांदनी हैं। लोग इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
इस महीने सात फेरे ले सकते हैं रणबीर आलिया
बात अगर रणबीर सिंह और आलिया की करें तो खबर है कि दोनों अप्रैल में शादी करने जा रहे हैं। यानी इस महीने की 22 तारीख को दोनों हमेशा के लिए हो जाएंगे। हालांकि कपल ने इसपर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। लेकिन शादी को लेकर कई अपडेट सामने आ चुकी है। जिसमें बैचलर पार्टी भी शामिल हैं।
और पढ़ें:
ऋचा चड्ढा का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस के छूटे पसीने, गर्मी में अदाकारा ने इंटरनेट का बढ़ाया पारा
ट्विंकल खन्ना ने The Kashmir Files के नाम पर मारा जोक, अशोक पंडित ने कहा-मैम इतना असंवेदनशील ना हों
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।