सार

'द कश्मीर फाइल्स'को लेकर लोग दो भागों में बंट गए हैं। कोई इस मूवी को देखकर 'कश्मीर पंडितों' का दर्द महसूस कर रहा है तो कई इसे सांप्रदायिकता फैलाने वाली मूवी कह रहा है। लेकिन ट्विंकल खन्ना ने इस मूवी को लेकर सबसे अलग अंदाज में अपनी बात रखी हैं। जिस पर आपत्ति जताई जा रही हैं।

मुंबई. 'द कश्मीर फाइल्स'(The Kashmir Files) ने देश के लोगों को झकझोरने का काम किया। 1990 के दशक में घाटी में कश्मीरी पंडितों के साथ जो हैवानियत की गई थी उसे लोगों ने सिर्फ सुना ही था लेकिन जब पर्दे पर लोगों ने इसे देखा तो अंदर से हिल गए। यहीं वजह है कि विवेक अग्निहोत्री की यह मूवी 15 करोड़ रुपये में बनी थी और अब ये दुनियाभर में 331 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। 

फिल्म की एक वर्ग खूब तारीफ कर रहा है तो कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। रिएक्शन देने वालों में एक नाम अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना (twinkle khanna) का भी जुड़ गया है। उन्होंने व्यंग्यात्मक ढंग से इस मूवी पर अपनी राय रखी। अदाकारा ने टीओआई के कॉलम में फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया लेकिन छिपे तौर पर।आइए देखते हैं अदाकारा ने क्या कहा जिस पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने आपत्ति दर्ज कराई है। 

ट्विंकल खन्ना ने क्या लिखा

ट्विंकल खन्ना ने मूवी को लेकर लिखा,'प्रोड्यूसर के ऑफिस में एक बैठक हुई। मुझे जानकारी दी गई है कि द कश्मीर फाइल्स को श्रद्धांजलि देने के लिए नई फिल्म टाइटल्स की बाढ़ आ गई है। चूकी बड़े शहरों का नाम पहले ही बुक हो चुके हैं इसलिए बाकी बचे लोग खार-डांडा फाइल्स, अंधेरी फाइल्स,साउथ बॉम्बे फाइल्स नाम की रज‍िस्ट्री करवा रहे हैं।' अदाकारा ने आगे लिखा,' मैं सोच रही हूं क‍ि मेरे कलीग्स क्या अभी भी खुद को फिल्ममेकर्स कहेंगे या फ‍िर इस फ्ल‍िंग के साथ वे भी सच्चे राष्ट्रवादी मनोज कुमार की तरह सभी क्लर्क बन गए हैं।'

मूवी के नाम पर बनाया जोक

 मूवी के नाम पर जोक मारते हुए ट्विंकल ने आगे लिखा,'मैंने अपनी एक मूवी आइडिया के बारे में अपनी मां डिंपल कपाड़िया को बताया था कि मैं एक मूवी बनाने जा रही हूं नाम  'Nail File' है।' इस पर  डिंपल पूछती हैं, 'क‍िस बारे में है? विनाशकारी मैन‍िक्योर पर तो नहीं।' इस पर ट्विंकल का जवाब होता है,'हां हो सकता है, पर कम से कम सांप्रदायिकता के ताबूत में आखिरी कील ठोकने से बेहतर हैं।'

इस पूरे रिएक्शन को पढ़ने के बाद लग सकता है कि ट्विंकल खन्ना इस मूवी के अगेंस्ट अपनी राय दे रही हैं। बता दें कि अक्षय कुमार ने 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ करते हुए इसको प्रमोट भी कर चुके हैं। वहीं, अदाकारा के इस रिएक्शन पर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने आपत्ति जताई है। 

अशोक पंडित ने ट्विंकल पर साधा निशाना

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,'मैम आप बहुत लेट हो गई हैं। कश्मीरी पंड‍ितों के नरसंहार पर बनी फिल्म (#KashmirFiles) ने पहले ही सांप्रदायिकता के ताबूत में #IslamicTerrorism की कील ठोक दी है। आपसे निवेदन करता हूं क‍ि सात लाख कश्मीरी पंड‍ितों के नरसंहार के प्रत‍ि इतना असंवेदनशील ना हों।'

और पढ़ें:

रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड के पति आलिया भट्ट के हैं क्लोज फ्रेंड, एक्ट्रेस का खुलासा

करीना कपूर के ड्राइवर ने पैर में चढ़ा दी कार, निकली इस शख्स की चीख तो एक्ट्रेस ने कही ये बात

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास का प्यार समंदर में नहाने के बाद और हो जाता है नमकीन, 7 सेक्सी बीच की देखें फोटोज