कौन है 32 साल की यह एक्ट्रेस, जिसकी शाहरुख़ खान को अंकल कहने वाली पोस्ट हुई वायरल
बुधवार को सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया कि तुर्किश एक्ट्रेस हैंडे एर्सेल ने सुपरस्टार शाहरुख़ खान के लिए अंकल शब्द का इस्तेमाल किया है। हालांकि, बाद में खुद एक्ट्रेस ने इस पर सफाई दी और इस पोस्ट को फर्जी बताया।

हैंडे एर्सेल की इंस्टाग्राम पोस्ट हुई वायरल
सोशल मीडिया पर हैंडे एर्सेल की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। पोस्ट उस वक्त की है, जब शाहरुख़ खान हाल ही में सउदी अरबिया के रियाभ में हुए जॉय अवॉर्ड्स में बतौर होस्ट शामिल हुए थे। पोस्ट में एक तस्वीर है, जिसमें शाहरुख़ पोडियम पर खड़े दिखाई दे रहे हैं।
वायरल पोस्ट में शाहरुख़ खान को कहा गया अंकल
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, "ये अंकल कौन हैं? मैं बस अपनी दोस्त अमीना खलील का वीडियो बना रही थी। मैं उनकी फैन नहीं हूं। प्लीज झूठी जानकारी फैलाना बंद करेंगे।" दरअसल, इवेंट के दौरान हैंडे एर्सेल को मोबाइल में स्टेज का वीडियो रिकॉर्ड करते देखा गया था। इसके बाद लोग दावा कर रहे थे कि वे शाहरुख़ खान की फैन हैं।
क्या वाकई हैंडे एर्सेल ने शाहरुख़ खान को अंकल कहा?
जब हैंडे एर्सेल की सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ तो उन्होंने इसे लेकर सफाई दी। उनकी मानें तो उन्होंने ऐसी कोई पोस्ट की ही नहीं। हैंडे ने स्क्रीनशॉट के कमेंट सेक्शन में जाकर लिखा है, "यह फेक है।"
Shah Rukh Khan went to host Joy Awards 2026 in Riyadh, Saudi Arabia
A clip of Turkish actress Hande Erçel went viral in which SRK was on stage
News was made that Hande is a fangirl of SRK, but she denied even knowing SRK and referred to him as uncle
A total PR failure pic.twitter.com/H0mUiq20Mg— Tushar ॐ♫₹ (@Tushar_KN) January 20, 2026
कौन हैं हैंडे एर्सेल?
32 साल की हैंडे एर्सेल तुर्किश एक्ट्रेस हैं, जो 2014 से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उन्होंने Güneşin Kızları, Aşk Laftan Anlamaz और en Çal Kapımı जैसे तुर्किश शोज में काम किया है। वे 'इनटॉक्सिकेटेड बाय लव' और 'चेसिंग द वाइंड' जैसी फिल्मों में भी नज़र आई हैं।
शाहरुख़ खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स
शाहरुख़ खान को पिछली बार डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में देखा गया था, जिसका प्रदर्शन एवरेज रहा था। उनकी आने वाली फिल्मों में सिद्धार्थ आनंद निर्देशित 'किंग' शामिल है, जो इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है। इस इस एक्शन ड्रामा में शाहरुख़ के साथ पहली बार उनकी बेटी सुहाना खान भी स्क्रीन शेयर करेंगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।