आलिया भट्ट के हाथों में मेहंदी लगता देख करण जौहर के आंखों से निकले आंसू, जानें दोनों के बीच का कनेक्शन

आलिया भट्ट के हाथों पर रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी लग गई है। 13 अप्रैल को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में वास्तु में मेहंदी सेरेमनी किया गया। 14 अप्रैल को बॉलीवुड के रोमांटिक कपल शादी के बंधन में बंधेंगे।

मुंबई. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia bhatt-Ranbir kapoor) हमेशा के लिए एक दूजे को होने जा रहे हैं। 13 अप्रैल को रणबीर के आवास 'वास्तु'में मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें कपूर और भट्ट परिवार के सदस्य पहुंचे। इसके साथ बेहद ही करीबी दोस्त जैसे करण जौहर, अयान मुखर्जी, आरती शेट्टी मेहंदी की रस्म में शामिल हुए।

 आलिया भट्ट का रिश्ता करण जौहर के साथ खास है। बॉलीवुड लाइफ की मानें तो आलिया भट्ट के हाथों में जैसे ही रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी लगनी शुरू हुई वैसे ही करण जौहर के आंखों में आंसू आ गए। इसके पीछे की वजह है बाप-बेटी का रिश्ता। जी हां, करण जौहर आलिया को अपनी बेटी मानते हैं। वहीं, अदाकारा भी उन्हें उसी तरह प्यार करती हैं।

Latest Videos

आलिया यश और रुही को अपना भाई-बहन मानती हैं

आलिया भट्ट करण  जौहर (karan johar ) के बच्चों यश और रुही को अपना भाई-बहन मानती हैं। वो यश को राखी बांधती हैं। इतना ही नहीं जब भी एक्ट्रेस को कोई दिक्कत होती है। वो करण जौहर के पास समाधान के लिए जाती हैं। हालांकि मेहंदी सेरेमनी में करण अपने दोनों बच्चों को लेकर नहीं आये थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेहंदी सेरेमनी को करण होस्ट कर रहे थे। बता दें कि करण ने ही बॉलीवुड में आलिया को डेब्यू कराई थी। 'स्टूडेंट ऑफ इयर' से उन्होंने सिनेमा इंडस्ट्री में एंट्री ली थीं। 

नीतू कपूर के भी छलके आंसू

आलिया के हाथों में मेहंदी रचता देख सिर्फ करण ही नहीं रोए। बल्कि नीतू कपूर (Neetu kapoor) की आंखें छलक पड़ी थी। उन्होंने अपने मेहंदी सेरेमनी की यादों को अदाकारा के साथ शेयर की। यह भी कहा जा रहा है कि मेहंदी की रस्म में आलिया की मूवी राजी का गाना दिलबरो बजाया गया। जिसे सुनकर सब इमोशनल हो गए। 

14 अप्रैल को होगी शादी

बता दें कि 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर कपूर (Alia bhatt ranbir kapoor wedding) की शादी होगी। सुबह में हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। बारात आरके हाउस से निकलकर वास्तु पहुंचेगी। नीतू कपूर ने पैपराजी को फाइनली शादी की डेट बताकर खुश कर दिया।

और पढ़ें:

होने वाली बहू आलिया भट्ट की तारीफ करती दिखीं नीतू कपूर, ननद रिद्धिमा ने कहा-बहुत क्यूट है यार

Alia Ranbir Wedding:रणबीर आलिया परिवार संग करेंगे कुल देवी देवता की पूजा, 14 अप्रैल को RK बंगला में पहुंचेंगे

ALIA BHATT MEHENDI: पूजा भट्ट ने भी रचाई हाथों में मेहंदी, पापा महेश भट्ट कुछ ऐसे आए नजर

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा