
मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल 17 अप्रैल को शादी करेगा। हालांकि, प्री-वेडिंग फंक्शन 13 अप्रैल से ही शुरू हो जाएंगे। सबसे पहले बुधवार यानी 13 अप्रैल को मेहंदी की रस्म होगी। इसके बाद 14 अप्रैल को दो फंक्शन हैं। इनमें सुबह हल्दी और शाम को संगीत सेरेमनी होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया-रणबीर की शादी उनके बांद्रा स्थित घर 'वास्तु' में होगी। फिलहाल यहां शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेहंदी के अलावा हल्दी-संगीत की रस्में कपूर फैमिली के पुश्तैनी घर आरके हाउस में होंगी। आरके स्टूडियो को रोशनी से सजाया जा चुका है। 17 अप्रैल को रणबीर-आलिया पंजाबी रीति-रिवाज से फेरे लेंगे। इसके बाद उसी रात को मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया है। इसके लिए होटल के आलीशान बॉल रूम को पहले ही बुक किया जा चुका है।
शादी में शामिल होंगे सिर्फ 28 मेहमान :
खबरों की मानें तो आलिया-रणबीर (Alia-Ranbir Wedding) की शादी में सिर्फ 28 मेहमान शामिल होंगे और ये सभी दूल्हा-दुल्हन के फैमिली मेंबर्स होंगे। शादी के दौरान सिक्योरिटी के खास इंतजाम किए गए हैं। कई बाउंसर्स पहले से ही वेडिंग वेन्यू के चारों तरफ तैनात रहेंगे।
आखिर कब होगी आलिया-रणबीर की शादी, भट्ट फैमिली के इन 2 शख्स ने बढ़ाया कन्फ्यूजन
रिसेप्शन में शामिल होंगे ये गेस्ट :
शादी के बाद 17 अप्रैल को रिसेप्शन में शामिल होने वाले मेहमानों की लिस्ट भी आ चुकी है। कहा जा रहा है कि इसमें रणबीर-आलिया (Ranbir-Alia Marriage) के खास दोस्त और बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे। लिस्ट में रणबीर कपूर की दो एक्स गर्लफ्रेंड यानी कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण भी मौजूद रहेंगी। बाकी मेहमानों में रणवीर सिंह, विक्की कौशल, ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋतिक रोशन, करण जौहर, शाहरुख खान, गौरी शिंदे, अयान मुखर्जी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रानी मुखर्जी, मसाबा गुप्ता इम्तियाज अली और अनुष्का रंजन के नाम प्रमुख हैं।
ये भी पढ़ें :
सिर पर पल्लू और साड़ी में दिखने वाली अंगूरी भाभी रियल लाइफ में हैं हॉट, PHOTOS में देखें बोल्ड लुक
PHOTOS: बिन मेकअप रानी मुखर्जी को पहचानना हुआ मुश्किल, अनिल कपूर के घर के बाहर इस हाल में आईं नजर
आलिया के होने वाले पति इस उम्र में खो चुके हैं वर्जिनिटी, इन 5 विवाद से जुड़ा है रणबीर कपूर का नाता
जब सर्जरी के बाद इतना बिगड़ गया था आयशा टाकिया का चेहरा, सूज गए थे होंठ, पहचान नहीं पा रहा था कोई भी
अब 9 साल के बच्चे की मां बन चुकी है Complan गर्ल, शादी के बाद सलमान खान संग इस फिल्म में आई नजर
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।