रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी का जोड़ा पहुंचा घर, फेरे से पहले इस रस्म को भी निभाएंगे दूल्हा-दुल्हन

Published : Apr 11, 2022, 03:56 PM ISTUpdated : Apr 11, 2022, 04:04 PM IST
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी का जोड़ा पहुंचा घर, फेरे से पहले इस रस्म को भी निभाएंगे दूल्हा-दुल्हन

सार

जैसे-जैसे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी की तारीख पास आ रही है वैसे-वैसे उनकी शादी से जुड़ी जानकारियां भी सामने आ रही है। कुछ मिनट पहले ही होने वाले दूल्हा-दुल्हन का शादी का जोड़ा घर पहुंचा है। 


मुंबई. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी अब बी-टाउन में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन गई है। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी के भी परिवारवालों ने इस शादी को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन फिर भी रणबीर-आलिया के अपार्टमेंट के बाहर चल रही एक्टिविटी से ये साफ जाहिर हो रहा है कि कपल आने वाले कुछ दिनों में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। कुछ मिनट पहले ही सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज और वीडियोज वायरल हुए है, जिसमें देखा सकता है कि होने वाले दूल्हा-दुल्हन की शादी का जोड़ा प्राइवेट टैक्सी द्वारा घर पहुंचा है। शादी का जोड़ा इस बैग में रखकर आया है उस पर सब्यचाजी का नाम लिखा है। बता दें कि पहले भी ये खबर आ चुकी है कि कपल डिजाइनर सब्यचाजी द्वारा डिजाइन किए आउटफिट मैरिज फंक्शन्स में पहनेंगे। 


फेरों से पहले ये रस्म अदा करेंगे आलिया-रणबीर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 7 फेरे लेने से पहले कुछ कस्में और वादें एक-दूसरे से करेंगे। इस वेडिंग को Vow Wedding सेरेमनी कहा जाता है। आजकल सेलिब्रिटीज में इस सेरमेनी का चलन काफी चल रहा है। इंडिया टूडे की रिपोर्ट की मानें रणबीर कपूर काफी प्राइवेट पर्सन है और वे जल्दी ही किसी के साथ अपनी बातें शेयर नहीं करते है। यहीं वजह है कि उन्होंने कुछ वादों और कस्मों का एक स्पेशल नोट तैयार किया है, जिसे वे सात फेरे लेने से पहले अपनी दुल्हनिया आलिया के सामने पढ़ेंगे। 


मेहंदी-हल्दी सेरेमनी में होगा धमाल
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो आलिया भट्ट और रणवबीर कपूर की मेहंदी सेरेमनी 13 अप्रैल को होगी। वहीं, 14  अप्रैल को हल्दी और संगीत सेरेमनी होगी। खबरों की मानें तो इन सभी सेरेमनी में कपल के दोस्त और रिश्तेदार धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये सारी सेरेमनी आरके स्टूडियो में होगी। आपको बता दें कि आरके स्टूडियो को भी रोशनी से सजाया गया है, जिसकी फोटोज और वीडियोज सामने आ चुके हैं। वहीं, कपल की शादी की जो डेट सामने आ रही है, उसके मुताबिक दोनों 17 अप्रैल को पंजाबी रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे। हालांकि, अभी इन खबरों पर दोनों के ही घरवालों ने चुप्पी साध रखी है। 
 

ये भी पढ़ें
Gadar की सकीना ने गर्मी में बढ़ाया तापमान, पूल किनारे बिकिनी, भीगे बाल और गॉगल में दिए कातिलाना पोज

अंडर गारमेंट पर सेफ्टी पिन की ड्रेस पहन नाचती दिखी उर्फी जावेद, एक बोला-पिन खुली तो सारा फैशन बाहर आ जाएगा

सिर पर पल्लू और साड़ी में दिखने वाली अंगूरी भाभी रियल लाइफ में हैं हॉट, PHOTOS में देखें बोल्ड लुक

आलिया के होने वाले पति इस उम्र में खो चुके हैं वर्जिनिटी, इन 5 विवाद से जुड़ा है रणबीर कपूर का नाता

सिर से पैर तक काले कपड़ों में ढंके दिखे शिल्पा शेट्टी के पति, एक बोला- मुंह छुपाने वाला काम ही क्यों करते हो

जब सर्जरी के बाद इतना बिगड़ गया था आयशा टाकिया का चेहरा, सूज गए थे होंठ, पहचान नहीं पा रहा था कोई भी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस