रणबीर कपूर के घर शुरू हुई शादी की तैयारियां, ट्रक-टैम्पो भरकर पहुंचा सामान, इस दिन ले सकते हैं फेरे

Published : Apr 11, 2022, 01:11 PM IST
रणबीर कपूर के घर शुरू हुई शादी की तैयारियां, ट्रक-टैम्पो भरकर पहुंचा सामान, इस दिन ले सकते हैं फेरे

सार

रणबीर कपूर के घर शादी की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई है। कुऎच देर पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनके घर के बाहर ट्रक और टैम्पो से सामान उतारा जा रहा है। 

मुंबई. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) या फिर उनका खानदान चाहे कितना ही छुपा लें लेकिन ये बात तो अब सामने आ ही गई है कि वे आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ शादी करने जा रहे है। कुछ मिनट पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रणबीर के अपार्टमेंट वास्तु के बाहर ट्रक और टैम्पो के जरिए सामान उतारते नजर आ रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि उनके घर शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी है। मीडिया में कई ऐसी रिपोर्ट्स चल रही है कि रणबीर-आलिया 17 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधेंगे। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि कपल 14 अप्रैल को शादी करेगा। वैसे आपको बता दें कि 13 अप्रैल से दोनों की मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरेमनी शुरू हो जाएगी। 


कारपेट और टेबल पहुंची रणबीर कपूर के घर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक भरकर सामान रणबीर कपूर के घर पहुंचा है। मजबूर लोग इसमें से बड़ी-बड़ी टेबल और कारपेट उनके अपार्टमेंट के अंदर ले जा रहे हैं। इसके अलावा टैम्पो में कुछ नया फर्नीचर भी रणबीर के घर आया है। आपको बता दें कि फिलहाल रणबीर दिल्ली में लव रंजन की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन उनके मुंबई में न होने के बावजूद भी उनकी शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही है। खबरों की मानें तो वे अभी 2-3 और शूटिंग करेंगे और उसके बाद वे शादी की रस्मों को निभाने के लिए मुंबई लौट आएंगे। 


रोशनी से जगमगाया कृष्णा राज हाउस
बीते दिनों कृष्णा राज हाउस को रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी को ध्यान में रखते हुए सजाया गया था। सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज और वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि कृष्णा राज हाउस में अभी री-कंस्ट्रक्शन का काम पूरा नहीं हुआ लेकिन भी इस पर रोशनी लगाई गई है। वहीं, आरके स्टूडियो को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है। 


- आपको बता दें कि शादी की खबरों की बीच आलिया भट्ट रविवार को अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए कतर रवाना हुई थी। एयरपोर्ट जाते वक्त उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। वे भी 2-3 दिन का शूटिंग शेड्यूल पूरा करके मुंबई लौट आएंगी। उनकी अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वे रणबीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। बता दें कि अयान मुखर्जी की इस फिल्म की शूटिंग 5 साल में पूरी हो पाई। 
 

 

ये भी पढ़ें
Gadar की सकीना ने गर्मी में बढ़ाया तापमान, पूल किनारे बिकिनी, भीगे बाल और गॉगल में दिए कातिलाना पोज

अंडर गारमेंट पर सेफ्टी पिन की ड्रेस पहन नाचती दिखी उर्फी जावेद, एक बोला-पिन खुली तो सारा फैशन बाहर आ जाएगा

सिर पर पल्लू और साड़ी में दिखने वाली अंगूरी भाभी रियल लाइफ में हैं हॉट, PHOTOS में देखें बोल्ड लुक

आलिया के होने वाले पति इस उम्र में खो चुके हैं वर्जिनिटी, इन 5 विवाद से जुड़ा है रणबीर कपूर का नाता

सिर से पैर तक काले कपड़ों में ढंके दिखे शिल्पा शेट्टी के पति, एक बोला- मुंह छुपाने वाला काम ही क्यों करते हो

जब सर्जरी के बाद इतना बिगड़ गया था आयशा टाकिया का चेहरा, सूज गए थे होंठ, पहचान नहीं पा रहा था कोई भी

अब 9 साल के बच्चे की मां बन चुकी है Complan गर्ल, शादी के बाद सलमान खान संग इस फिल्म में आई नजर

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस