Kareena Kapoor को फूटी आंख नहीं सुहातीं Ameesha Patel, 22 साल पुराने झगड़े पर अब एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) में लंबे समय से मनमुटाव चला आ रहा है। दरअसल, ये बात तब की है, जब करीना कपूर को सुपरहिट फिल्म 'कहो ना प्यार है' से हटाकर उनकी जगह अमीषा पटेल को ले लिया गया था। 

मुंबई। अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) में लंबे समय से मनमुटाव चला आ रहा है। दरअसल, ये बात तब की है, जब करीना कपूर को सुपरहिट फिल्म 'कहो ना प्यार है' से हटाकर उनकी जगह अमीषा पटेल को ले लिया गया था। 22 साल पहले 2000 में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की यह फिल्म सुपरहिट हुई थी। पहले इस फिल्म का ऑफर करीना कपूर को मिला था, लेकिन मेकर्स और करीना के बीच कुछ बातों को लेकर सहमति नहीं थी, जिसके चलते उनकी जगह अमीषा को रख लिया गया। इसके बाद से ही करीना कपूर अमीषा को फूटी आंख नहीं सुहातीं। हालांकि, अब अमीषा पटेल ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। 

साल 2000 में ही करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अमीषा पटेल को खराब एक्टर कह दिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने अमीषा और उनकी एक्टिंग को लेकर भी काफी कुछ कहा था। हालांकि, इस वाकये के 22 साल बाद अब अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू में इस टकराव पर रिएक्शन दिया। अमीषा पटेल के मुताबिक, लोगों ने ऐसी चीजें खुद गढ़ लीं, जो असल में थी ही नहीं। एंटरटेनमेंट पोर्टल पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने बताया कि उनके और करीना के बीच कभी टकराव हुआ ही नहीं। 

Latest Videos

करीना को लेकर अमीषा ने कही ये बात : 
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने कहा- मेरा कोई दुश्मन नहीं है। जब भी करीना किसी गाने या किसी फिल्म में सुंदर लगती हैं और बेहतरीन परफॉर्मेंस देती हैं तो मैं अपने दोस्तो से उनकी तारीफ करती हूं। मुझे लगता है कि करीना कपूर एक सुंदर महिला होने के साथ ही कमाल की एक्ट्रेस भी हैं। मेरे मन में उनके खिलाफ कोई बुरी बात नहीं है। 

करीना एक उम्दा एक्ट्रेस : 
अमीषा पटेल (Ameesha Patel Photos) ने बताया कि मीडिया ने उन्हे उस वक्त भी करीना के कमेंट्स पर रिएक्शन देने के लिए कहा था, जब उन्होंने ‘कहो ना प्यार है’ में मेरे काम को देखने के बाद बुरी एक्ट्रेस कहा था। लेकिन मैंने मीडिया से साफ कह दिया था कि मेरे पास उनके खिलाफ कोई कमेंट नहीं है। मैं उनके लिए सिर्फ पॉजिटिव हूं। अमीषा पटेल ने आगे कहा- मैं उनके बारे में केवल उनका काम जानती हूं और मुझे लगता है कि वो एक उम्दा एक्ट्रेस हैं। 

ये भी पढ़ें :
Mouni Roy Suraj Nambiar Wedding: शादी के बाद दुल्हनिया को बांहों में लेकर दूल्हे ने सबके सामने किया Kiss

Shruti Haasan Birthday: जब ब्वॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप के बाद बिखर गई थी जिदंगी, लग गई थी गंदी लत

Ram Lakhan @ 33: अब ऐसे दिखने लगे फिल्म के स्टार्स, किसी के पास नहीं है काम की कमी तो कोई है गुमनाम

Ajit Birth Anniversary: रियल लाइफ में की गुंड़ों की पिटाई, सीमेंट पाइप में रात गुजारने वाला ऐसे बना विलेन

Shruti Haasan Birthday: 6 साल की उम्र में श्रुति बन गई थी गायिका, स्कूल में रखा था नकली नाम

Raveena Tandon ने इस वजह से छुपाई थी बेटियों को गोद लेने की बात, 27 साल बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'